हसिनाओं से मसाज करा रहे थे युवराज तभी अचानक जबरन कमरे में घुसी उनकी बीवी, और फिर जो हुआ आपसे देखा नहीं जाएगा
इन दिनों भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौर पर थी जहां उसे एक मात्र टी 20 मैच में वेस्टइंडीज के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पर इन दौरे के दौरान खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नि मौज मस्ती करती हुई नजर आई हैं । इस दौरान कई वीडियो और फोटो वायरल सामने आए हैें।
ये भी पढ़े :हेड कोच की दौड़ में रवि शास्त्री को ये पूर्व भारतीय क्रिकेटर दे रहा है कड़ी टक्कर! क्रिकेट जगत में हलचल!
ऐसे एक वीडियो युवराज सिंह जुड़ा हुआ है जिसको देखकर बवाल हो सकता है । बता दें की युवराज सिंह की पत्नि हेजल कीच ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की है जिसमें वे युवराज की सिंह का पीछा करती हुई नजर आ रही है । इस वीडियो में हेजल एख कमरे की तरफ बड़ती हुई नजर आ रही हैं ।
ये भी पढ़ें : ये पूर्व क्रिकेटर बनने जा रहा है टीम इंडिया का नया कोच!
वौ जौसे ही इस दौरान एक कमरे में घुसती हैं, तो युवरजा को सामने देखरकर चौंक जाती हैं, इस दौरान ही युवराज सिंह कहते हैं कि तुम्हें यहां आने की इजातात नहीं है। तभी हेजल हस्ती हुई करती हैं दोस्त ऐसी बातें नहीं किया करते । आपको बता देें की युवराज सिंह इस दौरान कमरे में मसाज करवा रहे थे।
ये भी पढ़ें: क्या विराट कोहली ने किया था चैंपियंस ट्रॉफी मैच फिक्स? यहां जानिए कड़वी सच्चाई!
A post shared by HazelKeechOfficial (@hazelkeechofficial) on Jul 6, 2017 at 5:50pm PDT
हेजल वेस्टइंडीज के दौरे का पूरा लुफ्त उठा रही हैं और अन्य खिलाड़ियों की पत्नियों के सात वे मौज मस्ती करती हुई नजर भी आई हैं, इसके कुछ तस्वीरें सोशल मीडिय पर भी वायरल होने की बात सामने आई थी।
खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा