×

Yuvraj Singh का वर्ल्ड रिकॉर्ड आखिरकार टूट गया, इस बल्लेबाज ने एक ओवर में ठोके 6 छक्के, बटोरे 39 रन 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।कम आबादी वाले समोआ देश के एक युवा स्टार बल्लेबाज ने तूफानी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है। यही नहीं भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि बल्लेबाज ने टी 20 विश्व कप ईस्ट एशिया-पैसिफिक रीजन क्वालीफायर ए मैच के दौरान यह कमाल करके दिखाया। मुकाबला समोआ और वानुआतु टीमों के बीच था, जिसमें समोआ की टीम को 10 रन से जीत मिली।

ENG vs SL बेन स्टोक्स बाहर ये खिलाड़ी बना कप्तान, पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान
 

मुकाबले में टीम के लिए डेरियस विसर ने तूफानी प्रदर्शन किया।डेरियस विसर ने 62 गेंदों में 132 रन की आतिशी पारी खेलकर तहलका मचाने का काम किया। 200 से ऊपर के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से विसर ने 5 चौके और 14  छक्के ठोके।अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया विसर ने युवराज सिंह की ही तरह एक ओवर में 6 छक्के जड़े। अब वह टी 20 अतंर्राष्ट्रीय में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।यही नहीं युवराज सिंह का एक ओवर में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ा है।

Border Gavaskar Trophy में टीम इंडिया को मात देने के लिए Pat Cummins ने बनाया मास्टर प्लान, खुद कर दी ये भविष्यवाणी
 

युवी ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के जड़कर सबसे ज्यादा 36 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था जो अब विसर के नाम हो गया है।विसर ने वानुआतु के खिलाफ मैच के 15वें ओवर में यह कमाल किया। उन्होंने नलिन निपिको के इस ओवर में 6 छक्के ठोके।

 पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान ने घोषित की प्लेइंग इलेवन, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका 
 

इस ओवर में तीन नो बॉल भी रहीं, जिसके चलते बल्लेबाज ने कुल 39 रन बटोरे। विसर को लेकर खास बात यह है कि इस युवा बल्लेबाज का यह तीसरा ही मैच रहा है।इससे पहले उन्होंने दो टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जिनमें क्रमश : नाबाद 30 और 21 रन बनाए। 132 रन की पारी खेलने के साथ ही डेरियस विसर के नाम अब इस प्रारूप में 183 रन हो गए हैं।