Yashasvi Jaiswal ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, पुजारा और कांबली को छोड़ा पीछे
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। शानदार फॉर्म में चल रहे बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट के तहत इतिहास रच दिया है। वे भारत के लिए सबसे कम मैचों में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यशस्वी जायसवाल ने दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और विनोद कांबली का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। धर्मशाला में जारी टेस्ट मैच के तहत यशस्वी जायसवाल ने जैसे ही अपना 29 वां रन बनाया।
वैसे ही टेस्ट क्रिकेट में उनके रनों की संख्या तीन अंकों से चार अंकों में पहुंच गई है।वे उन चुनिंदा खिलाड़ियों शामिल हो गए, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर एक हजार रन बनाए।वह भारत के लिए सिर्फ 9 टेस्ट मैचों में 1000 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल हुए हैं। यशस्वी जायसवाल ने पुजारा और कांबली को यहां पीछे छोड़ा है।बता दें कि धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 11 और विनोद कांबली ने 12 टेस्ट मैचों में अपने एक हजार रन पूरे किए थे।
अगर पारियों के लिहाज से देखा जाए तो विनोद कांबली यशस्वी जायसवाल से आगे हैं। कांबली ने 14 पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की थी, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 16 वीं पारी में ये कमाल किया। वहीं चेतेश्वर पुजारा को एक हजार रन बनाने के लिए 18 पारियों का इंतेजार करना पड़ा था।
IND VS ENG 5th Test इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर सिमटी, कुलदीप- अश्विन ने जमकर बरपाया कहर
यही नहीं जायसवाल भारत के लिए सबसे कम दिनों में एक हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं ।उन्होंने डेब्यू के बाद 239 दिनों में एक हजार रन पूरे किए।इस मामले में दूसरे भारतीय राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 299 दिनों में ऐसा किया। सबसे कम सात मैचों में यह कारनामा सर डॉन ब्रैडमैन ने किया था।
IND vs ENG धर्मशाला में कुलदीप यादव ने मचाया कहर, बड़े रिकॉर्ड पर जमा लिया कब्जा