WTC Final: बदल गए ये तीन नियम, सॉफ्ट सिग्नल खत्म और फील्डर कर सकेंगे ऐसा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। महामुकाबले की तैयारी के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी जुटे हुए हैं। फाइनल मैच में जहां टीम इंडिया नई जर्सी में नजर आएगी, वहीं कई नए नियम भी दिखेंगे।आईसीसी ने मुकाबले से पहले नियम में तीन बड़े बदलाव कर दिए हैं। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सॉफ्ट सिंग्नल हमेशा से विवादों में रहा है।
इस वजह से इस नियम को बदल दिया गया है ।अब ग्राउंड अंपायर अपना फैसला तीसरे अंपायर को रैफर करते समय सॉफ्ट सिंग्नल नहीं देंगे। आईसीसी ने हेलमेट को लेकर भी नए नियम बनाए हैं जो खिताबी मैच से प्रभावी होंगे। तेज गेंदबाज का सामना करते समय बल्लेबाज के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा।
WTC Final में टीम इंडिया की बढ़ेगी मुसीबत, ऑस्ट्रेलिया का ये खूंखार खिलाड़ी बनेगा काल
तेज गेंदबाज के खिलाफ स्टंप के नजदीक विकेटकीपिंग के दौरान हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। विकेट के सामने बल्लेबाज के नजदीक फील्डिंग करते वक्त फील्डर के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में काफी कुछ चीजें बदली हुई नजर आने वाली हैं।
Odisha Train Accident:पीड़ितों की मदद के लिए Virender Sehwag ने उठाया बड़ा कदम , कर दिया ये ऐलान