×

WTC Final 2023: टीम इंडिया को मिला जीत का फॉर्मूला, रोहित सेना को करना होगी ये काम 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को जीत का फॉर्मूला मिला है। रोहित एंड कंपनी अगर इस फॉर्मूले को अमल में लाती है तो जीत दर्ज कर सकती है।बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर ने टीम इंडिया को अहम सलाह दी है।

WTC Final 2023 में Virat Kohli बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड, महान खिलाड़ी को पीछे छोड़ने का है मौका 
 


दिग्गज का मानना है कि ओवल में जून में मैच होने के बावजूद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों स्पिनरों को लेकर उतरना चाहिए।मोंटी पनेसर ने बात करते हुए कहा, यह ऐसी पिच है जिस पर आप दो स्पिनरों के साथ उतरना चाहेंगे। गेंद टर्न लेती है तो स्पिनरों को भी उछाल मिलेगी। मेरा मानना है कि विकेट सपाट होगी और ऐसे में दो स्पिनरों के साथ खेलने पर भारत को मदद मिलेगी।

WTC Final: बदल गए ये तीन नियम, सॉफ्ट सिग्नल खत्म और फील्डर कर सकेंगे ऐसा 

हमने देखा है कि ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों के खिलाफ काफी दिक्कत होती है। खासकर भारतीय स्पिनरों के खिलाफ।साथ ही दिग्गज ने कहा कि मौसम गर्म है और हमने लंदन में टी 20 ब्लास्ट में देखा कि गेंद टर्न ले रही है। वह घास की छंटनी भी करेंगे क्योंकि वे चाहेंगे कि मैच कम से कम चार दिन तक चले।

IPL 2023 में लगातार 5 छक्के खाने वाले Yash Dayal ने Love Jihad को लेकर किया पोस्ट, लेकिन बाद में मंगाने लगी माफी

आगे उन्होंने यह भी कहा कि, टीम इंडिया हर मोर्चे पर अब मजबूत है। उनके पास अश्विन और जडेजा के रूप में बल्लेबाजी के अतिरिक्त विकल्प भी हैं तो तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर उमेश को चुना जाना चाहिए।ससे कप्तान कह सकता है कि पहले पांच ओवर 140 प्लस की रफ्तार से डालो।