×

WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने लगाया जीत का चौका, यूपी को 8 विकेट से हराया, जानिए मैच का लेखा-जोखा
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महिला प्रीमियर लीग में बीते दिन यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत हुई। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने यूपी को मात देकर जीत का चौका लगाया। मुंबई इंडियंस को मैच जीतने के लिए 160 रनों का लक्ष्य मिला था। मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने महज 17.3 ओवर में 3 विकेट पर164 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

Virat Kohli ने बीमारी में खेली 186 रनों की तूफानी पारी, अनुष्का शर्मा के बयान की सच्चाई आई सामने
 

मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा नाबाद 53 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके के साथ ही एक छक्का भी जड़ा।हरमनप्रीत कौर के अलावा नेट सीवर ब्रंट ने 31 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए।उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और एक छक्का जड़ा । हरमनप्रीत और नेट सीवर ब्रंट ने  तीसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हुई।

Virat Kohli ने बल्ले से मचाया कोहराम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना ही रिकॉर्ड किया चकनाचूर
 

ओपनर यास्तिका भाटिया ने 27 गेंदों पर 42 बनाकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई।उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाया। मुंबई इंडियंस की यह लगातार चौथी जीत है ।अब तक हरमनप्रीत कौर की टीम महिला प्रीमियर लीग में एक भी मैच नहीं हारी है।

IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया की हार हो गई तय, सामने आई बड़ी वजह

इससे पहले यूपी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बनाए। एलिसा हीली ने 46 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली ।उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का जड़ा।इसके अलावा ताहिला मैक्ग्राथ ने 37 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली।उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके जड़े। वहीं मुंबई इंडियंस के लिए  साइका इस्साक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि अमेला केर को  एक विकेट मिला।