×

World Cup 2019: पाकिस्तान को फिर मात देने वाला है भारत, ये है वजह

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) विश्व कप में रविवार 16 जून को सबसे बड़ा मैच खेला जाना है। बता दें कि इस मुकाबले के तहत भारत और पाकिस्तान भिड़ेगीं। दोनों टीमों का मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर मुकाबला होना है। इससे पहले इस मैदान पर दोनों टीमों का मुकाबला 1999 विश्व कप में खेला गया था तब भारत ने पाकिस्तान को 47 रनों से हराया था। इस बार देखने को वाली बात रहती है कि भारत और पाकिस्तान के मैच क्या परिणाम रहता है। पर उससे पहले तीन वजहें बता रहे हैं जिनके चलते, भारत एक बार फिर पाकिस्तान को मात दे सकता है।

  पहली वजह – टीम इंडिया के विराट कोहली का बल्ला चलता है तब -तब आग उगलता है। इस साल कोहली ने 15 मैचो में 10 में 40 प्लस के रन स्कोर किए हैं। उन्हें में से 9 मैचों में भारत को जीत मिली है। यानि पाकिस्तान को खिलाफ भारत की जीत कोहली पर निर्भर करेगी।

दूसरी वजह – इस बार महेंद्र सिंह धोनी अलग रंग में हैं वह बल्ले से भी दम दिखा रहे हैं। इस साल महेंद्र सिंह धोनी ने 6 मैचों में 40 प्लस रन बनाए हैं जिसमें सभी पारियां में धोनी नाबाद रहे हैं और भारत को जीत भी मिली है।

तीसरी वजह है विश्व कप में टीम इंडिया का बल्लेबाज़ी क्रम काफी मजबूत करार दिया जा रहा है। गौर किया जाए तो टीम इंडिया की मिडिल ओवरों में बल्लेबाज़ी बेहतरीन रही है उसने 150 से ज्यादा के रन स्कोर किए हैं और उनका यहां जीत का प्रतिशत 67 रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि अगर ऐसी बातें भारत पाकिस्तान के खिलाफ दोहराता है तो टीम इंडिया को जीत मिल सकती है।

भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को मैच होना है उससे पहले हम कुछ वजहें बता रहे हैं जिनके चलते भारत जीत सकता है। सबसे पहली वजह विराट कोहली की धामकेदार बल्लेबाज़ी, वहीं दूसरे नंबर पर धोनी का प्रदर्शन और तीसरे नंबर पर मध्यक्रम की बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन भारत को जीत दिला सकता है। दोनों टीमों के बीच रविवार को मैनचेस्टर में मैच खेला जाना है। World Cup 2019: पाकिस्तान को फिर मात देने वाला है भारत, ये है वजह