×

World Cup 2023 Qualifiers : निकोलस पूरन ने बल्ले से मचाया कोहराम, चौके-छक्के लगाकर ठोका शतक
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। शानदार फॉर्म में चल रहे धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन विश्व कप 2023 के क्वालिफायर मैचों में दमदार प्रदर्शन करके दिखा रहे हैं। उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड में अपना दूसरा शतक जड़ने का काम किया।नीदरलैंड के खिलाफ मैच में निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। निकोलस पूरन के दम पर ही वेस्टइंडीज नीदरलैंड्स के खिलाफ 50 ओवर में छह विकेट पर 374 रन बना सकी।

World Cup 2023 से पहले फैंस के लिए खुशख़बरी, दिग्गज खिलाड़ी की होगी वापसी
 

निकोलस पूरन ने अपने तीसरे मैच में यह दूसरा शतक जड़ा है।इससे पहले उन्होंने क्वालीफायर में नेपाल के खिलाफ भी शतक ठोका था। नीदरलैंड्स के खिलाफ तो निकोलस पूरन ने जमकर कहर बरपाया ।उन्होने 65 गेंदों का सामना किया और नौ चौकों के अलावा छह छक्के मारे । यानि 72 रन तो सिर्फ चौके और छक्कों से बना दिए।मुकाबले में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

BCCI लेगा बड़ा फैसला! अचानक Shikhar Dhawan फिर बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान
 

विंडीज की टीम को ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने मजबूत शुरुआत द ।इन दोनों ने पहले  विकेट के लिए 101 रन जोड़े। चार्ल्स 55 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हो गए।इस पारी में उन्होंने नौ चौके और छक्का जड़ा ।

Ashes 2023: दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, घातक बल्लेबाज हुए चोटिल
 

वहीं किंग ने 81 गेंदों में 13 चौके जड़े। किंग 29 वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए। शारमाह ब्रूक्स ने 31 गेंदों में 25 रन की पारी खेली।इसके बाद निकोलस पूरन और शाई होप ने शतकीय साझेदारी की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की । 271 के कुल स्कोर पर शाई होप पवेलियन लौट लिए।उन्होंने 38 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। शाई होप 41 वें ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन लौटे लिए । रोमारियो शेफर्ड बिना खाता खोले और जेसन होल्डर 8 रन बनाकर आउट हुए।अंत में किमो पॉल ने 25 गेंदों में 46 रन बनाए। उन्होंने पूरन के साथ 79 रन की साझेदारी की।