×

WC 2019: बांग्लादेश के इस खिलाड़ी से आज बचकर रहे ऑस्ट्रेलिया

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) विश्व कप में आज बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़त होने वाली है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच ट्रेंट ब्रिज मैदान पर यह मुकाबला खेला जाएगा। मौजूदा विश्व कप में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और माना जा रहा है कि वह कंगारू टीम के लिए मुसीबत साबित हो सकते हैं। शाकिब अल हसन इस वक्त जिस तरह की फॉर्म में उसके आधार पर वह अकेले ही कभी भी मैच को पलट सकते हैं। शाकिब अल हसन के बल्ले से वर्तमान विश्व कप में दो शतक निकले हैं और वह टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर हैं। शाकिब अल हसन ने अब तक 384 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मुकाबले में ही 124* रनों की तूफानी पारी उन्होंने खेली और उनकी इस पारी के दम पर ही बांग्लादेश आसानी से जीत दर्ज करने में सफल रहा है। यही नहीं उस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए शाकिब अल हसन को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया । बता दें कि शाकिब बल्ले से ही नहीं गेंदबाज़ी से भी कमाल कर रहे हैं और उनका यह ऑलराउंडर प्रदर्शन टीम के लिए सबसे ज्यादा अहम साबित हो रहा है। वैसे अब देखने वाली बात रहती है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका कैसे प्रदर्शन रहता है। बांग्लादेश मौजूदा विश्व कप की प्वाइंट्स टेबल में 5 वें नंबर पर मौजूद है और उसके पांच प्वाइंट हैं।  बांग्लादेश ने जहां दो मुकाबले जीते हैं वहीं दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच उसका बारिश की भेंट चढ़ा है।

2019 विश्व कप में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और माना जा रहा है कि वह कंगारू टीम के लिए मुसीबत साबित हो सकते हैं। शाकिब अल हसन(384रन) इस वक्त जिस तरह की फॉर्म में उसके आधार पर वह अकेले ही कभी भी मैच को पलट सकते हैं। बता दें कि बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मुकाबला खेला जाना है जहां शाकिब पर सबकी नजरें होंगी। WC 2019: बांग्लादेश के इस खिलाड़ी से आज बचकर रहे ऑस्ट्रेलिया