×

World Cup 2019 : इस बात को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं हाशिम अमला

 

जयपुर (स्पोर्ट्स  डेस्क) विश्व कप क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुँभ हैं और इसलिए हर खिलाडी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनना चाहता है ।विश्व कप से पहले हाशिम अमला ने लय हासिल कर ली है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका 30 मई को इंग्लैंड से भिड़ेगी। वहीं 5 जून को भारत से भी उसका सामना होगा। बीते दिनों अभ्यास मुकाबलों में हाशिम अमला ने बल्ले से जौहर दिखाया है उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 65 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 51 रन बनाए हैं। अब अमला ने आईसीसी की वेबसाइट पर कहा रन बनाना हमेशा अहम होता है मैं अंतिम एकादश में रहूं या नहीं रहूं मैं जो करता हूं वह करता हूं और इसके बाद जो होता है वह टीम की भलाई के लिए होता है। गौर करने वाली बात है कि विश्व कप तैयारियों के लिए उन्होंने घरेलू टी 20 टूर्नामेंट नहीं खेला ।इस संदर्भ में उन्होने कहा टी 20 वनडे से अलग है मैंने बल्लेबाज़ी कोच डेल बेंकेस्टेन के साथ दो सप्ताह अभ्यास किया ताकि वनडे क्रिकेट के अनुकूल खुद को ढाल सकूं कई बार यह काम करता है कई भार नहीं । माना जा रहा है कि विश्व कप इस बार रोमांच से भरा होगा । बता दें कि विश्व कप राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा ।जिसमें दस टीमें भाग लेंगी। इस बार सभी टीमों के बीच कड़ी जंग देखने को मिल सकती है। दक्षिण अफ्रीका टीम पर चौकर्स का धब्बा लगा हुआ है इसलिए देखने वाली बात रहती है कि वह इसबार उसे मिटा पाएगी या नहीं। टीम  अमला जैसे कई स्टार खिलाडी़  हैं जो अफ्रीका को मजबूत बनाते हैं।

विश्व कप 2019 से पहले हाशिम अमला ने लय हासिल कर ली है। उन्होंने अभ्यास मैचों में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ रन बनाए हैं । हाशिल अमला ने 51 और 65 रन बनाए हैं।इसके साथ ही हमला इस बात को लेकर आवश्स्त हैं कि वह प्लेइंग इलेवन जगह पा लेंगे। अफ्रीका को टूर्नामेंट में पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 30 मई को खेलना है। World Cup 2019 : इस बात को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं हाशिम अमला