×

इंग्लैंड में टीम इंडिया का गेंदबाज़ी आक्रामण इसलिए कर सकता है कमाल

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) विश्व कप में टीम इंडिया तहलका मचा सकती है और इसका बडा़ कारण है भारतीय टीम का मजबूत गेंदबाज़ी आक्रामण । बता दें की विश्व कप का आगाज 30 मई से होगा । क्रिकेट का टूर्नामेंट गर्मियों में हो रहा है जहां भारतीय गेंदबाज़ों को पूरा फायदा मिलने की उम्मीद है । विश्व कप जो टीम पिच के हिसाब से बदलाव करेगी वह सफलता पाएगी। अगर विश्वकप 2015 के बाद से तेज गेंदबाज़ों के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो दक्षिण अफ्रीका का गेंदबाज़ी आक्रामण सबसे खतरनाक नजर आता है । भारतीय गेंदबाज़ों के खिलाफ भी रन बनाने में बल्लेबाज़ों के पसीने छूटे हैं। बता दें की विश्व कप के पहले ही मुकाबला भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा और देखने वाली बात रहती है कि किस टीम का गेंदबाजी आक्राम सबसे ज्यादा खतरनाक साबित होगा ।दक्षिण अफ्रीका टीम में गेंदबाज़ के रूप में रबाडा का सबसे बड़ा योगदान रहा है जिन्होंने 65 मैचों में 106 विकेट लिए हैं। इमरान ताहिर ने 4.80 की इकनॉमी से 92 विकेट झटके हैं। वहीं दूसरे भारत के ही कुलदीप यादव ने 42 मुकाबलों में 87 विकेट लिए हैं। कुलदीप यादव विश्व कप 2015 में सफल स्पिनर रहे हैं ।इसके अलावा भारत के जसप्रीत बुमराह विपक्षी टीमों के लिए इँग्लैंड में मुसीबत बनेंगे । बता दें की विश्व कप भले ही बल्लेबाज़ों का जलवा देखने को मिले पर गेंदबाज़ भी उतनी टक्कर दे सकते हैं।भारत के पास बुमराह, शमी और भुवनेश्वर हैं और यह तेज गेंदबाज़ों की तिगड़ी जरूर कुछ कमाल करने वाली है।

विश्व कप के दौरान इँग्लैंड में टीम इंडिया तहलका मचा सकती है और इसका बडा़ कारण है भारतीय टीम का मजबूत गेंदबाज़ी आक्रामण । बता दें की विश्व कप का आगाज 30 मई से होगा । क्रिकेट का टूर्नामेंट गर्मियों में हो रहा है जहां भारतीय गेंदबाज़ों का पूरा फायदा मिलने की उम्मीद है विश्व कप जो टीम पिच के हिसाब से बदलाव करेगी वह सफलता पाएगी। इंग्लैंड में टीम इंडिया का गेंदबाज़ी आक्रामण इसलिए कर सकता है कमाल