×

WC 2019 :तीन हफ्ते के लिए नहीं बल्कि इतने मैचों से बाहर हुए धवन

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)  पहले ख़बर आई थी कि शिखर धवन पूरे विश्व कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं लेकिन ताजा अपडेट की माने तो वह कम से कम तीन मैचों से बाहर हो गए हैं। और उनकी वापसी भी संभव है। इसलिए टीम प्रबंधन ने अब तक विकल्प की मांग नहीं की है। भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर मॉलिन पारिख ने आधिकारिक व्हाएट्स ग्रुप पर लिखा – टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन अभी बीसीसीआई की मेडकिल टीम की निगरानी में हैं । टीम प्रबंधन ने फैसला किया है कि धवन इंग्लैंड में ही रहेगा और उसकी प्रगति पर नजर रखी जाएगी। शुरुआत में सामने आया था कि धवन के अंगूठे में चोट है पर अब स्पष्ट हो गया है कि चोट उनके हाथ के पीछे वाले हिस्से पर हैं।मैनेजर ने कहा कि धवन को बाएं हाथ के पीछे तर्जनी और अंगूठे के बीच के हिस्से में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोट लगी है। माना जा रहा है कि धवन अगर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल पाते हैं तो भारत को अगला मैच 27 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है जिससे उन्हे उबरने के लिए छह दिन का समय लगेगा। कहीं ना कहीं बीसीसीआई शिखर धवन के फिट होने इंतजार करना चाहता है ताकि उनका इस्तेमाल आखिर के मैचों में कर लिया जाए। तब टीम में धवन की अनुपस्थिति में केएल राहुल से ओपनिंग कराई जा सकती है। हालांकि धवन फॉर्म में थे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही शतकीय पारी खेली थी और अब टीम इंडिया को उनकी कमी खल सकती है।

शिखर धवन को चोट से जुड़ा सामने आया है जिसकी माने तो वह कम से कम तीन मैचों से बाहर हो गए हैं। और उनकी वापसी भी संभव है। इसलिए टीम प्रबंधन ने अब तक विकल्प की मांग नहीं की है।भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर मॉलिन पारिख ने आधिकारिक व्हाएट्स ग्रुप पर लिखा - टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन अभी बीसीसीआई की मेडकिल टीम की निगरानी में हैं । WC 2019 :तीन हफ्ते के लिए नहीं बल्कि इतने मैचों से बाहर हुए धवन