×

World Cup 2019: क्या टूट पाएगा सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) विश्व कप 2019 में क्या सचिन तेंदुलकर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूट सकता है।दरअसल तेंदुलकर के नाम विश्व कप में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है जो अभी तक नहीं टूटा है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 2003 विश्व कप में एक शतक और 6 अर्धशतकों के दम पर 11 मैचों में 673 रन बनाए थे ।

हालांकि उस टूर्नामेंट में भारत फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई गया । वैसे पहल भी तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश हुई पर कोई बल्लेबाज़ कामयाब नहीं प हो पाया। बता दें की  2007 में ऑस्ट्रेलिया टीम के  स्टार खिलाड़ी  मैथ्यू हेडन (659) यह रिकॉर्ड तोड़ने से 15 रन दूर रह गए थे। यही नहीं इसी तरह 2011 में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (500) और 2015 में मार्टिन गुप्टिल (547) भी वहां तक नहीं पहुंच पाए थे। पर इस बार इंग्लैंड में लग रहे रनों के अंबार को देखकर उनके इस रिकॉर्ड को टूटने के कयास लगने शुरू हो गए हैं-। लेकिन इस बार कई ऐसे बल्लेबाज़ मौजूद हैं जो तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का माद्दा रखते हैं । जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा हैं। विश्व कप 2019 में तेंदुलकर के रिकॉर्ड का टूटने की संभावना इसलिए भी नजर आ रही है क्योंकि इंग्लैंड की पिचों पर रनों का बरसात हो रही हैं ।और इसलिए बल्लेबाज़ जमकर अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं । विश्व कप का आगाज 30 मई से इंग्लैंड में होने वाला है ।पहला मुकाबला इंग्लैंड और  अफ्रीका के बीच होगा।

सचिन तेंदुलकर के नाम विश्व कप में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है जो अभी तक नहीं टूटा है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 2003 विश्व कप में एक शतक और 6 अर्धशतकों के दम पर 11 मैचों में 673 रन बनाए थे । अब सवाल है कि 2019 विश्वकप में कोई खिलाडी़ तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा। World Cup 2019: क्या टूट पाएगा सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड