×

WC 2019: रोहित शर्मा इंग्लैंड में कर सकते हैं ये बड़ा कारनामा

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) रोहित शर्मा इंग्लैंड में जारी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं दो शतक भी जड़ चुके हैं। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ आने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा एक और शतक जड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो वह एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे।

दरअसल इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों पर नजर डालें हैं तो रोहित, धवन, विवियन और केन विलियमसन ने 4-4 शतक लगाए हैं। हिटमैन रोहित शर्मा एक शतक और जड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो वह इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे। गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में 19 मैचों में 67.13 की औसत से 1007 रन बनाए हैं।औसत के मामले में रोहित शर्मा यहां केन विलियमसन से पीछे हैं जिनका औसत 79.20 का है। बता दें कि मौजूदा विश्व कप रोहित शर्मा की फॉर्म टीम इंडिया को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। यही नहीं बचे 4 लीग मुकाबलों में भी रोहित शर्मा का बल्ला बोलता हुआ नजर आ सकता है। इसके अलावा हिटमैन रोहित टीम इंडिया के लिए नॉकआउट दौरे में भी अहम साबित होंगे। बता दें कि विश्व कप में अब तक शानदार प्रदर्शन कर विराट सेना सेमीफाइनल की रेस में है उसने अब तक अपने 5 मुकाबले खेले हैं और जिसमें 4 में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा है।टीम इंडिया का अपना अगला मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा। वहीं इंसके बाद उसे लीग दौर में इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका से भिड़ना है।

वेस्टइंडींज के खिलाफ रोहित एक और शतक जड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे। इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों पर नजर डालें हैं तो रोहित, धवन, विवियन,विलियमसन ने 4-4 शतक लगाए हैं। रोहित एक शतक और जड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो वह इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे। WC 2019: रोहित शर्मा इंग्लैंड में कर सकते हैं ये बड़ा कारनामा