×

World Cup 2019: जोस बलटर ने विराट कोहली को लेकर दिया ये बयान

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) इंग्लैंड के जोस बटलर का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली विश्वकप एक फॉर्म बल्लेबाज़ के रूप में उतनरे जा रहे हैं। विश्व कप से पहले जोस बटलर ने विराट कोहली की तारीफ की है। आईपीएल बटलर हिस्सा रहे हैं जहां उन्होंने बहुत कुछ सीखा है।

इसके उन्होंने कहा -दोनों शानदार बल्लेबाज हैं। मैंने इस आईपीएल में स्मिथ को पहली बार नजदीक से देखा। उनको अभ्यास करते देखना काफी शानदार अनुभव रहा। विराट के लिए हम सब जानते हैं कि वो कितना शानदार खिलाड़ी हैं। पिछले 12 महीनों में वो विश्व के सबसे ‘फॉर्म बैटसमैन’ हैं। दो शानदार खिलाड़ी और दोनों की शैली अलग-अलग हैं, लेकिन दोनों बहुत प्रभावशाली बल्लेबाज हैं। इसके अलावा जोस बटलर ने आईपीएल से भी बहुत कुछ सीखने की बात कबूली है। उन्होने कहा है कि ये निजी रूप से अविश्वसनीय साल रहा था मुझे लगता है कि पिछले साल जब मैंने राजस्थान रॉयल्स के साथ शुरूआत की थी तो मैं ठीक रहा था लेकिन मुझे ये बिल्कुल महसूस नहीं हो रहा था कि मैं वही कर रहा हूं जो मैं करने में सक्षम था। इंग्लैंड विश्व कप 2019 में जीत का दावदार माना जा रहा है। बटलर का भी मानना हैकि उन सब प्रयासों का परिणाम है कि जो टीम ने पिछले कुछ सालों में किया है। बटलर ने आगे कहा कि खिताब का दावेदार होना बेहतर है क्योंकि इससे पता चलता है कि आप टूर्नामेंट में कुछ अच्छा करने जा रहे हैं लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने के बाद यह सब ज्या मायन नहीं रखता है। हमें वस वही चीजें करनी हैं जो हम करते हैं।

बता दें की 30 मई से विश्व कप खेला जाना है और उससे पहले जोस बटलर ने विराट कोहली की तारीफ की है । उन्होंने कहा है कि आईपीएल के दौरान विराट कोहली से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। बता दें की आईपीएल में बटलर राजस्थान रॉयल्स के खेलते हैं। इन दिनों वह इंग्लैंड टीम के लिए विश्व कप की तैयारियां में जुटे हैं । World Cup 2019: जोस बलटर ने विराट कोहली को लेकर दिया ये बयान