×

विश्व कप 2019 में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं गेल

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) विश्व कप का आगाज 30 मई से इंग्लैंड में हो रहा है। विश्व कप में तहलका मचाने के लिए हर कोई तैयार है। लेकिन  टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा निगाहें वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाडी़ क्रिस गेल पर होंगी । बता दें कि क्रिसे गल इस विश्व कप में कई रिकॉर्ड्स बनाएँगे।

वह टूर्नामेंट के मैदान पर उतरते ही पांच यह उससे अधिक विश्व कप खेलने वाले 19 वें खिलाडी़ बन जाएंगे। इसके अलावा गेल लारा और शिवनारायण चंद्रपॉल के बाद ये कारनामा करने वाले तीसरी कैरेबियाई खिलाडी़ बन जाएंगे। भारत के विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित सात खिलाडी़ चौथी बार विश्वकप में शिरकत करेंगे । विश्व कप में क्रिस गेल सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं । गेल अब तक 2003, 2007, 2011 और 2015 विश्वकप में खेल चुके हैं । उन्होंने यहां 26 मुकाबले में 37.37 की औसत से 944 रन बनाए हैं उनके नाम 215 रन की एक पारी भी शामिल हैं । क्रिकेट विश्व कप में अब तक 37 छक्के क्रिस गेल ने लगाए हैं वह साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स के साथ इस मामले में सयुक्त रूप से टॉप पर हैं । बता दें की एब डीविलियर्स क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इसलिए वह विश्व कप का हिस्सा नहीं होंगे। क्रिस गेल के पास पूरा मौका होगा जब वह यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर पाएँगे। इसके अलावा क्रिस गेल को विश्वकप में 1000 रन पूरे करने के लिए केवल 56रनों की दराकार हैअब  तक केवल 17 बल्लेबाज़ ही 1000 से अधिक रन बना पाए हैं।

विश्व कप में क्रिस गेल इस बार कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।वह टूर्नामेंट के मैदान पर उतरते ही पांच यह उससे अधिक विश्व कप खेलने वाले 19 वें खिलाडी़ बन जाएंगे।विश्व कप में गेल सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं ।अब तक 37 छक्के क्रिस गेल ने लगाए हैं। गेल को विश्वकप में 1000 रन पूरे करने के लिए केवल 56रनों की दराकार है विश्व कप 2019 में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं गेल