×

IND vs NZ : जानिए कब और कहां देखें भारत और न्‍यूजीलैंड की भिड़ंत

 

जयपुर । क्रिकेट के सबसे बडे टूर्नामेंट यानि विश्व कप 2019 का आगाज जल्द होने वाला है उसके लिए बहुत ही कम समय रह गया है। टूर्नामेंट इस बार राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जाना है ।इस टूर्नामेंट में दस टीमें भाग ले रही हैं । विश्व कप आगाज से पहले अभ्यास मुकाबले खेले जा रहे हैं और भारत 25 मई को अपना पहला अभ्यास मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के लिए अभ्यास मुकाबला बहुत ही अहम होने वाला है। वैसे इस मुकाबले के तहत दोनों टीमों के पास अपने 15 खिलाड़ियों को आजमाने का पूरा भरोसा होगा और फिर उनमें से सर्वश्रेष्ठ एकादश को परखा जाएगा।

एक तरफ कल टीम इंडिया की कमान विराट कोहली की हाथों में होगी तो वहीं केन विलियमसन न्यूजीलैंड का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। विश्व कप से पहले अभ्यास मैच के दौरान न्यूजीलैंड और भारत अपनी तैयारियों को अंतिम रूप में देंगे।

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच शनिवार को दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाला अभ्‍यास मैच केनिंगटन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच अभ्‍यास मैच शनिवार को स्‍थानीय समयानुसार सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा। तब भारत में दोपहर के तीन बज रहे होंगे। इसलिए भारत में मुकाबले का प्रसारण दोपहर 3 बजे से होगा। आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए इस मुकाबले को देख सकते हैं।

 

दोनों टीमों का पूरा स्‍क्‍वाड इस प्रकार है:

टीम इंडिया – विराट कोहली (कप्‍तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव, भुवनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद शमी, रवींद्र जडेजा, विजय शंकर और दिनेश कार्तिक।

न्‍यूजीलैंड – केन विलियमसन (कप्‍तान), टॉम ब्‍लंडेल, ट्रेंट बोल्‍ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्‍यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्‍स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर।

विश्व कप से पहले भारत 25 मई को अपना पहला अभ्यास मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के लिए अभ्यास मुकाबला बहुत ही अहम होने वाला है।भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच शनिवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाला अभ्‍यास मैच केनिंगटन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। IND vs NZ : जानिए कब और कहां देखें भारत और न्‍यूजीलैंड की भिड़ंत