×

विश्व कप में पहली बार भारत ने उतारी सबसे उम्रदराज टीम

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्व कप के लिए भारत ने एक उम्रदराज टीम भेजी ।बता दें कि क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज 30 मई से होने वाला है और भारत की 15 सदस्यीय टीम रवाना हो चुकी है। लेकिन हम आपको यहां बताना चाहेंगे कि टीम इंडिया की औसत उम्र 29.53 वर्ष है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी (37 साल )सबसे अधिक और वहीं कुलदीप यादव 24) सबसे कम उम्र के हैं।

वैसे 1975 से अब तक गौर किया जाए तो भारत की इस बार की टीम उम्रदराज है। 2011 में भारत ने जो विश्व कप में उतरी थी उसकी औसत उम्र 28.3 रही थी । इसके अलावा 1975 की टीम की औसत उम्र 26.8 और 1979 की 26.6 वर्ष थी । वहीं इसके बाद कपिल देव की 1987 की टीम की औसत उम्र 26.2। वहीं मोहम्मद अजहरूद्दीन के नेतृत्व वाली 1992 की टीम की औसत उम्र केवल 25.4 थी जो अब तक की भारत की सबसे युवा टीम थी लेकिन उसका प्रदर्शन निराशजनक रहा था ।बता दें की वर्तमान विश्वकप में सबसे कम औसत उम्र बांग्लादेश की टीम की है 27.27। अफगानिस्तान (27.40) भी ज्यादा पीछे नहीं हैं। वहीं पाकिस्तान की औसत उम्र 27.33 रही है। इसके विश्व कप में भाग ले रही दस टीमों में श्रीलंका (29.9) और दक्षिण अफ्रीका (29.5) के बाद भारतीय टीम सबसे अधिक उम्रदराज है। विश्व कप शुरू होने में बहुत कम समय रह गया है और भारत को अपना पहला मुकाबला 5 जून  को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। 

विश्व कप के लिए भारत ने एक उम्रदराज टीम भेजी । हम आपको यहां बताना चाहेंगे कि टीम इंडिया की औसत उम्र 29.53 वर्ष है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी (37 साल )सबसे अधिक और वहीं कुलदीप यादव 24) सबसे कम उम्र के हैं। वैसे 1975 से अब तक गौर किया जाए तो भारत की इस बार की टीम उम्रदराज है। विश्व कप 2019 का आगाज 30 मई से होगा। विश्व कप में पहली बार भारत ने उतारी सबसे उम्रदराज टीम