×

World Cup 2019: इंग्लैंड को बड़ा झटका, चोटिल हुआ सबसे बड़ा खिलाड़ी

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) विश्व कप इंग्लैंड मेजबानी खेला जाना है, टूर्नामेंट के आगाज होने में बहुत कम समय रह गया है। लेकिन उससे पहले मेजबान इंग्लैंड के सबसे बड़े खिलाड़ी इयोन मार्गन चोटिल हो गए हैं। बता दें कि शानिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबले से पहले अभ्यास के दौरान उनकी इंडेक्स फिंगर में चोट लग गई है।   बता दें की इयोन के चोटिल होने के बारे में जारी बयान में कहा आज सुबह इयोन मॉर्गन की बाई उंगुली में चोट लगी । एहतियात के तौर पर उन्हें एक्सरे के लिए अभ्यास के बाद अस्पताल ले जाए गयाहै। गौरतलब हैकि इयोन मॉर्गन इंग्लैंड टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाडी़ हैं ।   पिछले एक साल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।इस दौरान खेले 22 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 67.57 के बेहतरीन औसत से लगभग 946 रन बनाए । बता दें कि मेजबान इंग्लैंड के लिए इयोन मॉर्गन बहुत ही अहम खिलाडी़ हैं। इसलिए उनका जल्द फिट होना टीम के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है। इंग्लैंड के पास खुद की धरती पर यह बहुत बड़ मौका है जब वह खिताब अपने नाम कर सकती है। वैसे भी टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक इंग्लैंड को समझा जा रहा है। विश्व कप में इंग्लैंड की पहली भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगा । बता दें की इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड और भारत की काफी ज्यादा बात की जाए कि यह टीमें जरूर फाइनल तक का सफर तय कर सकती है। क्योंकि दोनों टीमों का हालिया प्रदर्शन गजब का रहा है।

विश्व कप टूर्नामेंट के आगाज होने में बहुत कम समय रह गया है। लेकिन उससे पहले मेजबान इंग्लैंड के सबसे बड़े खिलाड़ी इयोन मार्गन चोटिल हो गए हैं। बता दें कि शानिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनकी इंडेक्स फिंगर में चोट लग गई है।एहतियात के तौर पर उन्हें एक्सरे के लिए अभ्यास के बाद अस्पताल ले जाया गया। World Cup 2019: इंग्लैंड को बड़ा झटका, चोटिल हुआ सबसे बड़ा खिलाड़ी