×

Women T20 World Cup 2024 का आज से होगा आगाज, जानिए भारत का सामना पाकिस्तान से कब होगा 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  महिला टी 20 विश्व कप का आगाज आज 3 अक्टूबर से होने जा रहा है। वहीं भारतीय महिला टीम पहला मैच अक्टूबर को खेलेगी।बता दें कि टी 20 विश्व कप का टूर्नामेंट पहले बांग्लादेश में होना था, लेकिन वहां राजैनतिक हालात को देखते हुए आईसीसी ने इसे यूएई में शिफ्ट करने का फैसला किया।भारतीय टीम अभी तक एक बार भी महिला टी 20 विश्व कप की ट्रॉफी नहीं जीत सकी है।

टीम इंडिया पर लगा इस टीम की नकल करने का आरोप, दिग्गज के बयान से मचा तहलका
 

लेकिन इस हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम के पास इस बार इतिहास  रचने का मौका रहेगा।भारतीय महिला टीम टी 20 विश्व कप में अपने पहले मैच के तहत 4 अक्टूबर को सबसे पहले न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इसके बाद 6 को पाकिस्तान के खिलाफ मैच दुबई में खेला जाएगा। यह मैच रविवार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।

Jasprit Bumrah बने वर्ल्ड के नंबर 1 गेंदबाज, बांग्लादेश के खिलाफ बरपाया था जमकर कहर, देखें वीडियों
 

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो दोनों देश के फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। 9 अक्टूबर को भारतीय टीम श्रीलंका और 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलेगी। टीम इंडिया के टी 20 विश्व कप में होने वाले सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स  नेटवर्क पर देख सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की हार कामना कर रहा था पाकिस्तान, अब पड़ोसी मुल्क की होने लगी थू थू, देखें फुल वीडियो यहां
 

लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर जाना होगा। इन दोनों जगह पर फैंस आराम से मैचों का आनंद ले सकते हैं। गौरतलब हो कि भारतीय महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब उसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हराया था। वहीं उससे पहले 2023 में सेमीफाइनल में भी कंगारू टीम से हार मिली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सबसे ज्यादा 6 बार खिताब जीता है।