Women’s T20 World Cup 2023: छठी बार खिताब जीतकर मालामाल हुई ऑस्ट्रेलिया, जानिए कितनी मिली ईनामी राशि
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर छठी बार खिताब पर कब्जा जमाया है। रविवार को दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका के सामने 157 रनों का लक्ष्य रखा ।इसके जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 137 रन ही बना सकी । ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार टी 20 विश्व कप जीतने का कारनामा किया है।
Women's T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना चैंपियन, दक्षिण अफ्रीका को 19 रन रौंदा !
यही नहीं कंगारू टीम ट्रॉफी जीतकर मालमाल हो गई है।कंगारू टीम को महिला टी 20 विश्व कप जीतने के बाद ट्रॉफी और 8.27 रुपए की धनराशि प्राइज मनी के रूप में दी गई । ऑस्ट्रेलिया ने इस पूरे टूर्नामेंट में ही प्रभावी प्रदर्शन करके दिखाया।
Virat Kohli का छलका दर्द, अपनी कप्तानी पर ये बड़ी बात कहकर मचाई सनसनी
वहीं विरोधी टीम पर हावी नजर आई । खिताब विजेता ऑस्ट्रेलिया के साथ ही रनरअप रही दक्षिण अफ्रीका पर भी धनवर्ष हुई है। उपविजेता रही दक्षिण अफ्रीका भी मालमाल हुई है,जिसे 4.13 करोड़ रुपए मिले हैं।इन दोनों टीमों के अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम को 1.73 करोड़ रुपए मिले हैं।
IND VS AUS:इंदौर टेस्ट में Suryakumar Yadav का खेलना तय, ऐसे में मिले बड़े संकेत
फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने मैच जिताऊ पारी खेली ।शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।बेथ मूनी ने 53 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली। पूरे टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए एश गार्डनर ने शानदार प्रदर्शन किया , जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया है।और भी कई खिलाड़ियों का योगदान ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में रहा है।