×

AUS VS IND: भारत के खिलाफ हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और करारा झटका

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को एक और करारा झटका लगा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला गया , जहां टी्म इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की ।

AUS vs IND : तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग XI में Rohit Sharma को मौका मिलेगा या नहीं, रवि शास्त्री ने दिया यह जवाब

भारतीय टीम की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया पर मैच में धीमी गति से ओवर रेट बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया । ऑस्ट्रेलियाई टीम पर 40 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।बता दें कि आईसीसी की मैच रैफरी डेविड बून ने पाया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके हैं जिसके बाद टिम पेन की टीम को यह सजा सुनाई गई ।

AUS vs Ind: मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी टीम इंडिया, ये रहे जीत के 5 हीरो

आईसीसी ने अपने जारी बयान में कहा, खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.22 के अनुसार जो न्यूनतम ओवर गति के अपराध से जुड़ा है खिलाड़ियों पर अपनी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है।

Aus vs Ind : धोनी के बाद यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे कप्तान बने Ajinkya Rahane

बता दें कि जुर्माने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अंक भी कम हुए हैं।आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के नियम 16.11.12 के अनुसार टीम पर प्रत्येक कम ओवर फेंकने के लिए दो अंक का जुर्माना लगाया जाता है और इसलिए ऑस्ट्रेलिया के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में से 4 अंक काटे गए हैं। कंगारू कप्तान टिम पेन भी अपनी टीम की गलती को स्वीकार कर लिया है।इसलिए आधिकारिक कार्रवाई नहीं की गई। बता दें किदू सरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की हार के साथ सीरीज में दोनों टीमों की 1-1 की बराबरी हो गई।