जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के मुकाबले सभी 6 वेन्यू पर खेले जाएंगे। सभी 6 स्थानों के पिछले तीन साल के टी 20 के रिकॉर्ड को देखा जाए तो मैच में टॉस की अहम भूमिका होगी। यही नहीं आईपीएल के 14 वें सीजन में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला जीत की गारंटी होगा।
IPL 2021:अनिल कुंबले को शाहरुख खान में नजर आती है कीरोन पोलार्ड की झलक, जानिए क्यों
इसके पीछे की वजह यह है कि जिन छह स्थानों पर मैच होने वाले हैं वहां लक्ष्य का पीछा करना आसान रहने वाला है। आईपीएल 2021 के मैच मुंबई , बैंगलुरु , कोलकाता , दिल्ली, अहमदाबाद और चेन्नई में खेले जाएंगे।1 जनवरी 2018 से हुए टी 20 मुकाबलों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा 41 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए हैं और सबसे कम 10 मैच चेन्नई में हुए हैं। 6 से 4 स्थानों पर तो 60 फीसदी से अधिक मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने ही जीते हैं।
IPL 2021: अभ्यास सत्र में MS Dhoni ने जमकर उड़ाए छक्के, VIDEO देख फैंस का हो जाएगा दिल खुश
बैंगलुरु में सबसे ज्यादा 75 फीसदी मैचों के तहत ऐसा हुआ है।यहां कुल 15 मुकाबले हुए और 9 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते । बता दें कि इसके अलावा मुंबई में 61 फीसदी, अहमदाबाद में 67 प्रतिशत और चेन्नई में 60 प्रतिशत मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं।
IPL 2021: नाइट कर्फ्यू के बावजूद वानखेड़े स्टेडियम में ऐसे अभ्यास कर पाएंगे खिलाड़ी
कोलकाता में 51 और दिल्ली में 57 फीसदी मैच में जीत मिली। मुंबई में इस दौरान 41, कोलकाता में 37 , दिल्ली में 28, बैंगलुरू में 15, अहमदाबाद में 12 और चेन्नई में 10 मैच हुए । सभी 6 मैदानों पर गेंदबाजों के प्रदर्शन पर गौर किया जाए तो चेन्नई में स्पिन ने अच्छा प्रदर्शन किया।वहीं अहमदाबाद में तेज गेंदबाजों का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा।टूर्नामेंट में सभी टीमों को अपने पुराने आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए ही रणनीति बनानी होगी।