Yashasvi Jaiswal क्या तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का यह कीर्तिमान, महारिकॉर्ड के टूटने पर मंडराया खतरा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने का काम किया।दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने अर्धशतक लगाए। ये 50 से ज्यादा रनों की पारी काफी तेज आई थी।अपनी छोटे से टेस्ट करियर में यशस्वी जायसवाल ने पहली बार टेस्ट की दोनों पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाए।
Women T20 World Cup 2024 का आज से होगा आगाज, जानिए भारत का सामना पाकिस्तान से कब होगा
वैसे आने वाले मैचों में जायसवाल ऐसा कीर्तिमान बना सकते है, जिससे सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड टूट जाएगा। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की अगर बात की जाए तो वो सचिन तेंदुलकर हैं।उन्होंने साल 2010 में 14 टेस्ट मैच खेलकर भारत के लिए 1562 रन बनाए थे।इसके पहले और इसके बाद अभी तक कभी ऐसा नहीं हुआ है।
टीम इंडिया पर लगा इस टीम की नकल करने का आरोप, दिग्गज के बयान से मचा तहलका
उनके करीब कुछ बल्लेबाज गए, लेकिन बराबरी भी नहीं कर सके।साल 2024 में यशस्वी जायसवाल की जबरदस्त फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इस साल यानि 2024 में 9 टेस्ट मैच खेलकर उन्होंने 929 रन बना लिए हैं। यानि अगर वह 634 रन और बना लेते हैं तो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हो जाएंगे।
Jasprit Bumrah बने वर्ल्ड के नंबर 1 गेंदबाज, बांग्लादेश के खिलाफ बरपाया था जमकर कहर, देखें वीडियों
वैसे तो 500 से ज्यादा रन काफी होते हैं, लेकिन जायसवाल के पास मैच भी काफी बचे हुए हैं। टीम इंडिया इस महीने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।वही इंसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी अहम टेस्ट सीरीज खेलनी है।यशस्वी जायसवाल के शानदार फॉर्म से टीम इंडिया को भी फायदा हो रहा है।