×

IND vs NZ 1st Test में क्या बारिश डालेगी ख़लल, मुकाबले से पहले देखें मौसम रिपोर्ट, VIDEO में देखें डीटेल
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत एक दूसरे से टकराने के लिए तैयार हैं। सीरीज का पहला टेस्ट मैच बुधवार 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा।इसके लिए दोनों ही टीमों ने कमर कस ली है। बेंगलुरु में पिच के साथ-साथ मौसम को लेकर भी चर्चा की जा रही है। सबसे अहम सवाल यही है कि क्या बेंगलुरु टेस्ट मैच में बारिश बाधा बनेगी। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान बारिश ने खेल खराब किया था।

<a href=https://youtube.com/embed/V3PUAFXXN-E?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/V3PUAFXXN-E/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

ऐसे में अब अगर इस सीरीज के शुरुआत में ही बारिश ख़लल डालती है तो इससे फैंस निराश होंगे। मौसम की बात की जाए तो 16 से 18 अक्टूबर के बीच बारिश की संभावना बेंगलुरु में जताई गई है।

IND vs NZ बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या फिर गेंदबाज बरपाएंगे कहर, पहले टेस्ट मैच में कैसी होगी पिच, देखें वीडियो 
 

वैसे तीनों दिन ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है बल्कि हल्की -फुल्की बारिश हो सकती है।तीन दिन हो सकता है कि कुछ ओवरों का खेल बाधित हो लेकिन पूरे दिन का खेल बर्बाद हो जाए, इस बात की संभावना नहीं है।

IND VS NZ भारत के खिलाफ भिड़ंने से पहले दहशत में न्यूजीलैंड, 'डबल डेंजर' ने कीवियों की बढ़ाई टेंशन, देखें वीडियो
 

फैंस यही चाहेंगे कि पूरे ओवर का ही खेल देखने को मिले। बता दें कि टीम इंडिया ने भी बारिश को ध्यान में रखते हुए अपना प्लान तैयार किया है। कप्तान रोहित शर्मा ने खुद इस बात की खुलासा किया है।टीम इंडिया अपनी लय जारी रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के साथ ही शुरुआत करना चाहेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए भारत के लिए यह सीरीज जीतना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है।

IND vs NZ हेड कोच ने किया खुलासा, बताया कैसे कीवियों को फंसाएंगे, दिया चौंकाने वाला बयान, देखें वीडियो