×

वर्ल्ड कप में इंडिया नहीं भारत के नाम से खेलेगी टीम? Virender Sehwag ने कर डाली BCCI से बड़ी मांग
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। यही नहीं वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रीय रहते हैं । वीरेंद्र सहवाग ने  बीसीसीआई सचिव जय शाह से अपील की है कि अगले महीने से शुरु हो रहे विश्व कप में टीम इंडिया का नाम बदल दिया जाए। दिग्गज ने अपने ट्विटर/एक्स पर लिखा, टीम को इंडिया की बजाए भारत के नाम से मैदान पर उतारा जाना चाहिए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरा हमेशा से मानना है कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हमारे अंदर गर्व पैदा करे।हम भारतीय हैं और इंडिया नाम अंग्रेजों ने दिया है।

World Cup के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुआ खतरनाक खिलाड़ी, अकेला ही जिता देगा ट्रॉफी
 

इसलिए टीम इंडिया कानाम भी बदल देना चाहिए। सहवाग ने ट्विटर पर जय शाह को टैग करते हुए मांग कर डाली कि विश्व कप में हमारे खिलाड़ियों के सीने पर भारत लिखा हो।वीरेंद्र सहवाग ने ये ट्वीट उस ख़बर के बाद किया जब ऐसी ख़बरें आने लगी कि जल्द देश का आधिकारिक नाम बदलकर भारत किया जा सकता है।

AFG vs SL Asia Cup Live श्रीलंका ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए रखा 292 रनों का लक्ष्य
 

मतलब अंग्रेजी में भी देश का नाम भारत ही लिखा जाएगा। सहवाग ने नेपाल के खिलाफ मुकाबले के दौरान भी इंडिया vs नेपाल की जगह भारत vs नेपाल हैशटैग का इस्तेमाल किया था।आपको बता दिया जाए को ऐसा पहली बार नहीं होगा जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का नाम बदलेगा।

India Team for World Cup 2023 Announced: विश्व कप के लिए टीम इंडिया में किसे-किसे मिली जगह, जानिए पूरा विशलेषण यहां
 

इससे पहले नीदरलैंड्स की टीम का नाम बदला जा चुका है ।पहले ये टीम हॉलैंड के नाम से खेलने उतरती थी, लेकिन  एक जनवरी 2020 को इस देश ने अपना आधिकारिक नाम नीदरलैंड कर लिया। सहवाग ने भी नीदरलैंड का ही उदाहरण दिया है।सहवाग ने लिखा  1996 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स की टीम हॉलैंड के नाम से खेलने आई थी। लेकिन 2003 में ये टीम नीदरलैंड्स के नाम से खेली और आज भी वो उसी नाम से जानी जाती है। बर्मा ने भी अपना नाम बदलकर म्यांमार कर दिया है। कई ऐसे मुल्क हैं जो अपने असल नाम की ओर लौट चुके हैं।