×

WI vs PAK 1st Test   पाकिस्तान  और  वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टेस्ट , जानिए  कहां देखें लाइव

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टी 20 सीरीज के  बाद  वेस्टइंडीज और  पाकिस्तान का  आमना -सामना अब टेस्ट  सीरीज के तहत भी होने जा  रहा है।  वेस्टइंडीज  और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की  सीरीज का आगाज आज  से होगा। बता दें कि टी 20  सीरीज के तहत  जब दोनों टीमों के बीच   भिड़ंत हुई थी तो    ज्यादा मुकाबला नहीं देखने को मिला। क्योंकि बारिश की वजह से चार टी 20 मैचों की  सीरीज  के सिर्फ एक ही मैच का परिणाम  निकल  पाया । यही नहीं उस मैच को भी बारिश के चलते  9-9 ओवर का   करना पड़ा था  माना जा रहा है कि   अब टेस्ट सीरीज के तहत  पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच     शानदार मुकाबले देखने  को मिलेंगे।

 IND vs ENG जानिए लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने उतारी कैसी प्लेइंग XI, देखें यहां टीमें 
 


  वेस्टइंडीज और पाकिस्तान  के  बीच  12 अगस्त से   जमैका  की राजधानी किंग्सटन के सबीना पार्क में   पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।  यह मुकाबला  भारतीय समय के हिसाब से   रात 8.30 बजे से शुरु होगा। किंग्सटन  के सबीना पार्क में  गुरुवार से  होने वाले इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप  भारत में फैनकोड ऐप पर देख सकेंगे ।  एक अहम सवाल यह भी है कि जहां  पहला टेस्ट मैच खेला जाना है  वहां मौसम कैसा रहेगा।

Breaking, IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने जीता टॉस, टीम इंडिया पहले करेगी बल्लेबाजी
 


आपको बता  दें कि  जमैका के किंग्सटन   में पहले  टेस्ट मैच का पहला दिन  तो अच्छा  रहने की उम्मीद  है क्योंकि गुरुवार को बारिश के कोई आसार नहीं है लेकिन उसके बाद शुक्रवार  और शनिवार को बारिश के   आसार हैं, जबकि मैच के चौथे दिन बारिश का अनुमान है  और पांचवें व अंतिम दिन बारिश के आसार नहीं हैं।  

यहां अधिकतम तापमान    32 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने की उम्मीद है जबकि  न्यूनतम  तापमान   24 से  26 डिग्री सेंटीग्रेड  रहने का अनुमान  लगाया जा रहा है। बता दें कि  टेस्ट सीरीज के दौरान जहां   वेस्टइंडीज की कमान     क्रेग ब्रैथवेट के  हाथों में होगी।  वहीं पाकिस्तान टीम का नेतृत्व  बाबर आजम करेंगे।

IND vs ENG  संकट में Rohit Sharma, एक गलती पड़ सकती है भारी 



ऐसी है टेस्ट सीरीज के लिए दोनों देशों की टीमें
वेस्टइंडीज टेस्ट टीमः क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), नक्रमाह बोनर, शमरह ब्रूक्स, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा,  जहमार हैमिल्टन, चेमार होल्डर, जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, कीरन पॉवेल, केमार रोच, जेडन सील्स और जोमेल वारिकन।
पाकिस्तानी टेस्ट टीमः बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आबिद अली, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हसन अली, इमरान बट, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, नौमान अली, साजिद खान, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, जाहिद महमूद, शाहनवाज दहानी और यासिर शाह।