WI vs IND: कप्तान रोहित शर्मा ने किया साफ, पहले टेस्ट में ऐसा होगा भारत का प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाएगा।मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन को लेकर खुलासे कर दिए हैं।कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि उनके साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल संभालते हुए नजर आएंगे।वहीं टीम इंडिया दो स्पिनर्स के साथ उतरेगी।ऐसे में इस बड़े मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 तय नजर आ रही है।
Ashes 2023: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका
यशस्वी जायसवाल के ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही गिल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी होगी।कप्तान रोहित शर्मा यह भी साफ कर चुके हैं कि टीम इंडिया इस मैच में दो स्पिनर्स के साथ उतरने वाली है ।ऐसे में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी एक बार फिर मैदान पर दिखेगी।तेज गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट को मौका मिल सकता है।
Cheteshwar Pujara 12 जुलाई से एक्शन में आएंगे नजर, टेस्ट मैच में दिखाएंगे जलवा
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन काफी संतुलित दिख रही है और तय नजर आ रही है। लेकिन मैच के वक्त मैदान की परिस्थितियों को देखते हुए कुछ और बदलाव भी हो सकते हैं।भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले के तहत रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
Cheteshwar Pujara 12 जुलाई से एक्शन में आएंगे नजर, टेस्ट मैच में दिखाएंगे जलवा
भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी धरती पर दबदबा रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अपना जलवा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।टीम इंडिया की निगाहें टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच को जीतकर बढ़त हासिल करने पर होंगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा रहने वाली है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की पहली सीरीज भारतीय टीम खेलने वाली है।
पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट