×

चयनकर्ताओं ने क्यों Shreyas Iyer का टीम इंडिया से काटा पत्ता, बल्लेबाज के करियर पर फिर लगा ग्रहण
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश ने खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बड़ा झटका लगा क्योंकि उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। श्रेयस अय्यर बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से पहले ही बाहर चल रहे हैं। अब उनकी टीम में भी जगह नहीं बन रही है।हाल ही में दलीप ट्रॉफी में इंडिया डी की ओर से अय्यर ने अर्धशतक लगाया था।इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें नजर अंदाज कर दिया।

IPL में एक ओवर में खाए 5 छक्के खाने वाले गेंदबाज की अचानक खुली किस्मत, चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया में दिया मौका
 

 बता दें कि श्रेयस अय्यर ने साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था।  तब पहली पारी में शतक और दूसरी  पारी में अर्धशतक जड़कर उन्होने महफिल लूटी थी। लेकिन पिछले कुछ समय से वह खराब फॉर्म के चलते  टीम में वापसी नहीं कर पा रहे हैं।

खत्म हुआ वापसी का इंतजार, भारत की टेस्ट टीम में 614 दिन बाद लौटा खूंखार खिलाड़ी, बांग्लादेशियों की अब खैर नहीं
 

पिछली 12 पारियों में एक भी अर्धशतक लगाने में वह सफल नहीं रहे  हैं। भारतीय टीम के लिए इस वक्त सरफराज खान, ध्रुव जरेल जैसे युवा प्लेयर्स हैं और इसलिए अय्यर की जगह मध्यक्रम में नहीं बन पा रही है।बता दें कि  श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों में खेले थे।

इसके बाद अगले तीन मैचों से उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। तब से  ही  वह टेस्ट टीम में आने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं।टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने अब तक 14 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 36.96 की औसत से 811 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक शतक और पांच अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।इस हिसाब से श्रेयस अय्यर के टेस्ट क्रिकेट में शानदार आंकड़े नहीं कहे जा सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए Team India का हुआ ऐलान, इन घातक खिलाड़ियों की हुई वापसी