पाक कप्तान सरफराज अहमद का ये रिश्तेदार आखिर क्यों टीम इंडिया का कर रहा है समर्थन?
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल से पहले फैंस के बीच भारत पाक के मैच को लेकर जमकर क्रेज दिख रहा है, और सोशल मीडिया पर जमकर फैंस अपनी अपनी टीम का हौंसला बढ़ा रहे हैं, और उनकी इस मैच को लेकर यही उम्मीद बंदी है कि उनकी ही टीम इस मैच मे जीतेगी।
पर ऐसे में पाक कप्तान सरफराज अहमद और पकिस्तान के लिए एक अजीब ख़बर आ गई है जो उन्हें परेशान करने काम कर है , दरअसल हुआ ये हैं कि सरफराज अहमद के मामा महबूब हसन ने कहा है कि वे फाइनल के दिन अपने भांजे की टीम को नहीं बल्कि टीम इंडिया का सर्मथन करेंगे, और उसे ही जीतता हुआ, देखना चाहते हैं ।
उत्तरप्रदेश के इटावा में रहने वाले महबूब हसन को पूरा भरोसा है कि कोहली की टीम ही खिताब की प्रबलदावेदार है , साथ ही उनका मानना है कि पाकिस्तान के मुकाबले भारतीय टीम ज्यादा मजबूद दिखाई देती है । महमूद हसन यही पर नहीं रुके उन्होंने तो यह भी कह दिया की आप शर्त लगा लीजिए टीम इंडिया ही जीतेगी।
बता दें की सरफराज की मां अपनी शादी के बाद करांची चली गई थी । और ये अब भी भारत में रह रहे है , और सरफाराज की मां अपने भाई से स्काइप के जरिए बात करती हैं । बता दें की सरफराज अपने मामा से अब तक तीन बार मिल चुके हैं , महबूब अपने भांजे से आखिरी बार चंडीगढ़ में मिले थे, जब 2016 के टी 20 विश्वकप के दौरान पाकिस्तान की मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ था।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
जानिए क्यों है इस बार का चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट इतना खास कि BCCI और ICC हो गए गद गद!
चैंपियंस ट्रॉफी: हर गेंद और हर शॉट पर लग रहा है सट्टा, ये सच्चाई जानकर क्रिकेट से हो जाएगी नफरत!
Video : ये था वो मुकाबला जब पहली बार भारत-पाक खिताबी भिड़ंत के लिए आमने सामने थे
पाकिस्तान से फाइनल के पहले,विराट कोहली और जेनेलिआ डिसूज़ा का अश्लील MMS हुआ वायरल, देखें Video