कौन हैं Matthew Kuhnemann, जो इंदौर टेस्ट में Team India के लिए बना काल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंदौर टेस्ट मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यु कुह्नमैन ने भारत के खिलाफ घातक गेंदबाजी करके दिखाई है।मैथ्यु कुह्नमैन की घातक गेंदबाजी की वजह से भारत की पहली पारी 109 रनों पर ढेर हो गई।मैथ्यु कुह्नमैन ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए भारत की पहली पारी में 5 विकेट झटके । स्पिन गेंदबाजी को खेलने में महारथ रखने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाज उनके आगे लाचार दिखे।
इंदौर टेस्ट के बीच धाकड़ खिलाड़ी को मिली बड़ी खुशख़बरी, ICC Test Ranking में नंबर 1 बना ये गेंदबाज
मैथ्यु कुह्नमैन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर हैं।उनका जन्म 20 सितंबर 1996 को हुआ था ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने से पहले वह ऑस्ट्रेलिया ए, ऑस्ट्रेलिया अंडर -19 के लिए खेल चुके हैं। वह घरेलू क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया क्वींसलैंड का हिस्सा रहे हैं ।उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का भी प्रतिनिधित्व किया। मैथ्यु कुह्नमैन बिग बैश लीग टीम ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हैं।मैथ्यु कुह्नमैन अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए चार वनडे खेल चुके हैं।
Virat Kohli फिर बल्ले से हुए नाकाम, 3 साल से टेस्ट क्रिकेट में है बुरा हाल, देखें आंकड़े
उन्होंने बीते साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत की थी। गौरतलब हो कि मौजूदा सीरीज के तहत दिल्ली में खेले गए दूसरे मैच में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की।इस मैच में उन्होंने दो विकेट लिए थे।
IND vs AUS:इंदौर की मुश्किल पिच पर बल्ले से छाए उमेश यादव, जो नहीं कर पाए रोहित-विराट वो कर दिखाया
मैथ्यू कुह्नमैन ने इंदौर टेस्ट मैच के तहत रोहित शर्मा, शुभमन गिल , श्रेयस अय्यर, अश्विन और उमेश यादव को आउट किया । यह उनका सिर्फ दूसरा टेस्ट है ।अपने दूसरे दूसरे ही मैच में 5 विकेट आउट करना उनके लिए बड़ी बात मानी जा रही है।बता दें कि सीरीज के पहले दो मैच गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया की निगाहें तीसरा टेस्ट जीतकर वापसी करने पर निगाहें हैं।