×

IND vs SA टी-20 मैचों में किन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, यहां जानिए पूरी डिटेल
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। टी 20 सीरीज के तहत भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि युवा स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।वैसे हम यहां उन पांच भारतीय खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं जिन्होंने भारत और दक्षिण अफ्रीका के टी 20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

IND vs SA  के बीच कब से शुरू होगी टी 20 सीरीज, जानिए मैचों का टाइमिंग और कहां देखें लाइव
 

रोहित शर्मा  -भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों टीमों के बीच हुए टी 20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं । रोहित ने 17 मैचों में खेलते हुए एक शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 420 रन बनाए हैं ।इस दौरान 28 का औसत और 129 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट उनका रहा। रोहित इस टी 20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

WI vs ENG 2nd ODI Highlights इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज से किया हिसाब चुकता, दूसरे वनडे में 6 विकेट से दी मात
 


डेविड मिलर -दूसरा नाम दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर का है।उन्होंने 18 मैचों में 47.37 के औसत और161.96 के स्ट्राइक रेट से 369 रन बनाए हैं और इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक उन्होंने जड़े ।

‘जब तक पैर चलेंगे तब तक IPL खेलूंगा…’आईपीएल का बेहद एहसानमंद है विराट कोहली का जिगरी यार

सुरेश रैना - अंतर्राष्ट्रय क्रिकेट से संन्यास ले चुके सुरेश रैना ने 12 टी 20 मैचों में खेलते हुए 33.90 की औसत और 148.03 की स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए और इस दौरान एक शतक भी जड़ा।

विराट कोहली - चौथे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है जो इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।विराट कोहली ने 13 टी 20 मैचों में खेलते हुए 35.33 की औसत और 134.17 की स्ट्राइक रेट से दो अर्धशतकों के साथ318 रन बनाए हैं।


क्विंटन डीकॉक- स्टार खिलाड़ी क्विंटन डीकॉक पांचवें नंबर पर सूची में हैं।उन्होंने 10 टी 20 मैचों में खेलते हुए 44.57 की औसत और140.53 की स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए ।वहीं उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले।