×

चैंपियंस ट्रॉफी: श्रीलंका के विरुद्ध भारत का कौन सा बॉलर करेगा आज कमाल, कमेंट में राय दें और इनाम पाएं

 

क्रिकेट का मिनी विश्वकप जारी है आज भिडंत हो रही है श्रीलंका और भारत के बीच। आज के मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी। जिसमें 50 ओवर में उसने 321 रन बनाए , और श्रीलंका को जीत के लिए 322  रन का लक्ष्य बनाना होगा ।

भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 78 रन की पारी खेली, और शिखर धवन ने 125 रन की पारी का अहम योगदान  दिया है । भारत विकेटीकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने भी अर्द्धशतकीय पारी का योगदान दिया । भारत इस मैच को किसी भी हालत में जीतना चाहेगा क्योंकि अगर वह इस मैच को जीत जाता है तो वह  सीधे सेमीफाइल में जगह पा लेगा ।

भारतीय टीम के सामने अब सबसे बडी़ चुनौती श्रीलंका की बल्लेबाजी है इसलिए भारतीय बॉलरों को इस मैच में दम दिखाना होगा । और कम जल्द से श्रीलंका के विकेट लेने होंगे । इस मैच में यह भी देखना होगा की कौन सबसे बेहतरीन और सफल गेंदबाजी कर सकता है ।

यह देखना होगी की कप्तान विराट कोहली रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव का प्रयोग खासतौर से इस मैच में किस तरह सेे करेंगे । गेंदबाजों के लिए विकेट लेना बहुत चुनौती पूर्ण रहने वाला है।
भारत कितने रन पर श्रीलंका को कर सकता है ऑलआउट, 

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने जीत के लिए श्रीलंका को दिया 322 रन का लक्ष्य

चैंपियंस ट्रॉफी : विराट के रुप में भारत का दूसरा विकेट गिरा