Viral Video : जब इस क्रिकेट फैन ने खुलेआम किया इस दिग्गज खिलाड़ी को किस, तो खिलाड़ियों के बीच मच गया हड़कंप
क्रिकेट में अक्सर कई बार ऐसे घटनाक्रम हो जाते हैं जो हमेशा के लिए यादगार बनकर रह जाते हैं। ड्रेसिंग रुम में कई बार देखा गया है कि खिलाड़ी आपस में एक दूसरे से मजाक करते रहते हैं, खिलाड़ियों के लाइफ के ऐसे कई पल हमेशा के लिेए यादगार रह जाते हैं , भारतीय क्रिकेटर अजिक्य रहाणे से जुड़ा हुआ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है । और उससे जुड़ा हुआ किस्सा निकलकर सामने आया है,
ये भी पढ़ें – इस भारतीय गेंदबाज के गुणों का गान तो ये महान क्रिकेटर भी कर रहा है, आप जानोगे तो कहोगे ये कौन है
बता दें की रोहित शर्मा ने हाल ही में विक्रम सथाये के शो What the Duck Season 2 में एक किस्से का जिक्र किय है । रोहित शर्मा में ने शो में ऐसे किस्से जिक्र किया जब खिलाड़ी हंस हंस कर ड्रेसिंग रुम में लोटपोट हो गए । रोहित ने बताया की यह किस्सा 2015 का, और टीम इंडिया श्रीलंका के दौरे पर थी ।
ये भी पढ़ें : कुछ हमलावरों ने घर पर किया हमला, इस दिग्गज क्रिकेटर को दी गाली घटना के बाद पूरा क्रिकेट जगत सदमे में
और श्रीलंकाई दौरे पर टीम इंडिया के साथ वहां मशहूर क्रिकेट फैन पर्सी अकंल ने अजिंक्य रहाणे को किस कर लिया था। रोहित ने बताया की पर्सी अंकल बेहद जिंदादिल शख्स हैं और हमेशा नाचते गाते रहते हैं, और भारतीय खिलाड़ियों को श्रीलंकाई का दौरे का कहानी सुनाते रहते हैं ।
ये भी पढ़ें : इस स्पिनर ने की कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए कौन है ये शातिर गेंदबाज
credit- viral video on youtube
खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा