IND vs BAN के बीच कब-कहां खेले जाएंगे टी 20 मैच, VIDEO में देखें सीरीज का पूरा शेड्यूल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम की टी 20 सीरीज में टक्कर बांग्लादेश से होने वाली है।हाल ही में भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के तहत आमने -सामने हुए थे, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की थी। भारतीय टीम यही प्रदर्शन अब टी 20 सीरीज में भी दोहराना् चाहेगी।टी 20 सीरीज में भारत की बदली हुई टीम नजर आने वाली है, नया कप्तान और नए खिलाड़ी नजर आएंगे।वैसे हम यहां आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेली जानी है।हम यहां टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल बता रहे हैं। वैसे आप यहां दिए गए वीडियो में इस टी 20 सीरीज से जुडी़ पूरी जानकारी ले सकते हैं।वीडियो में मैचों का शेड्यूल, टाइमिंग और कब-कहां और कैसे देख सकते हैं, इसकी जानकारी दी गई है।
टी 20 सीरीज के शेड्यूल की बात करें तो इसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी। टी 20 सीरीज का पहला मैच रविवार 6 अक्टूबर को ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।टी 20 सीरीज का दूसरा और अहम टी 20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार 9 अक्टूबर को खेला जाएगा,
वहीं तीसरा और आखिरी टी 20 मैच शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टी 20 सीरीज के सभी मैच शाम 7 बजे से शुरु होंगे, जबकि टॉस आधे घंटे पहले हो जाएगा।
Rashid Khan ने अचानक शादी कर चौंकाया, अपने फैंस से किया ये वादा भी तोड़ा, देखें निकाह का वीडियो
भारत और बांग्लादेश दोनों टीमों में दमदार खिलाड़ी हैं और इसलिए टी 20 सीरीज के तहत जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है।टी 20 सीरीज के मैचों को स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप के जरिए देखा जा सकता है।