ये क्रिकेटर किस वजह से दावा कर रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी को भारत ही जीतेगा
श्रीलंका के जाने माने क्रिकेटर कुमार संगकारा इस चैंपिंयस ट्रॉफी में भारतीय टीम पर दाव लगा रहे हैं और उनका मानना है कि भारतीय टीम में इतनी क्षमता है, कि वह फिर से चैंपियंन बन सकता है। बता दें की भारत इस टूर्नामेंट गत मौजूद चैंपियंन रहा है। और तमाम ंसंभावनाओं के बीच इस बार भी दावेदारी कर रहा है।
कुमार संगकारा ने एक आईसीसी वेबसाइट के अपने कॉलम में लिखा है, ” इस वर्ष टूर्नामेंट में एशिया के चार टीमें शामिल हैं , और स्पष्ट रुप से भारत इन सब में सबसे ऊपर है, इसने 2013 में भी खिताब अपने नाम किया था , इस बार भी इसे जीतने की प्रबल दावेदार है।”
और साथ ही उन्होंने लिखा है की “ये टीम मजबूत है और बेहतर रुप से संतुलित है । जिसके तेज गेंदबाजी है और रविंद्रचंद्र आश्विन और जडेजा वनडे क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं , और साथ ही विराट कोहली भी आईपीएल के बाद इस टूर्नामेंट वापसी कर सकते हैं “
साथ ही श्रीलंका के इस पूर्व क्रिेकटर को लगता है कि भारतीय टीम के चयन प्रारुप परंपरागता ही रहा है , लेकिन फिर भी यह एक मजबूत टीम के रुप में नजर आती है। बता दें की संगकारा ने सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीम के दावा किया है। वहीं उनका मानना है कि फाइनल में पहुंचने वाली टीम का चुनाव किया जाना मुश्किल है । पर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड , दक्षिण अफ्रीका और भारत जैसी टीमें के लिए जा सकते हैं।
बता दें की संगकारा ने श्रीलंका टीम के साथ 2014 में विश्वकप टी 20 खिताब और 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी को जीता था। उन्होंने 2 साल पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर को अलविदा कहा था । उन्होंने क्रिकेट में करीब 28,016 रन बनाए हैं ।
Video : इस मशहूर क्रिकेटर का सेक्स वीडियो हुआ लीक, आप भी जाने कौन है ये
पाकिस्तानी टीम का ये मशहूर प्रशंसक महेंद्र सिंह धोनी से इतना क्यों लगाव रखता है?
अभ्यास मैच में हार्दिक पांड्या कर बैठे ये बड़ी गलती, अब चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिलने वाला है मौका
VIDEO: 17 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी में युवराज सिंह ने खेली थी तूफानी पारी
कुछ इस तरह से टीम इंडिया अपनी पहली जीत को सेलिब्रेट कर रही है