ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ हुआ था तो क्या होगा? कैसे फिर टीम इंडिया पहुंच पाएगी WTC के फाइनल में
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच चार दिन के बाद रोमांचक मोड़ पर है। दरअसल गाबा में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच को बारिश ने भी काफी प्रभावित किया और इस वजह से ही मुकाबले पर ड्रॉ होने का संकट मंडरा रहा है। वैसे तो ऑस्ट्रेलिया की नजरें टेस्ट मैच को जीतने पर रहने वाली हैं।दूसरी ओर भारत ने मुकाबले में खराब प्रदर्शन अब तक किया है।
चौथे दिन भारत की पारी सिमटने की कगार पर पहुंच गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने जहां पहली पारी में 445 रन बनाए थे, वहीं इसके जवाब में भारत ने फॉलोऑन तो बचा लिया है, चौथे दिन स्टंप तक 252 रन बनाकर 9 विकेट टीम खो चुकी थी।ऐसे में अब भारत के लिए यहां से आगे की राह मुश्किल होगी।
Steve Smith ने सुधारी अपनी गलती, हैरतअंगेज कैच पकड़कर तोड़ दिया KL Rahul का शतकीय सपना-VIDEO
टीम इंडिया अगर मैच नहीं जीत पाती है तो वह ड्रॉ जरूर कराना चाहेगी। सवाल यह भी है कि अगर गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ होगा तो क्या टीम इंडिया के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह और भी मुश्किल हो जाएगी।एक टीम को जीत के लिए 12 अंक, ड्रॉ के लिए 4 अंक, टाई के लिए 6 अंक और हार के लिए कोई अंक नहीं मिलता है।
IND vs AUS मिचेल स्टार्क के आगे जायसवाल की एक न चली, वीडियो में देखिए कैसे गंवाया विकेट
ऐसे में ड्रॉ होने पर भारत और ऑस्ट्रेलिया को 4-4 अंक मिलेंगे। गाबा टेस्ट ड्रॉ होने पर भारत के लिए अच्छी बात होगी। टीम इंडिया फिलहाल 57.29 के PCT (अंक प्रतिशत) के साथ WTC पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका 63.33 के PCT के साथ शीर्ष स्थान पर है। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया है, जिसका PCT 60.71 है। गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने पर भारत का PCT 55.88 पर आ जाएगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का PCT 60.71 पर होगा। श्रीलंका श्रीलंका 45.45 PCT के साथ चौथे स्थान पर है।