×

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऐसा क्या हो गया युवराज सिंह को, जिसको लेकर पूरी टीम चिंता में डूब गई

 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम की चिंताए बढ़ गई हैं क्योंकि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह की तबीयत कुछ ठीक नहीं है । ख़बरों के मुताबिक युवराज सिंह को बुखार है जिसकी वजह से  वे लार्ड्स पर 2 घंटे के प्रेक्टिस सेशन में भी भाग नहीं ले पाए ।

साथ ही उम्मीद की जा रही है की वे 2 से 3 तीन में ठीक हो जाएंगे । फिर भी उनकी तबीयत को लेकर टीम इंडिया को चिंता खाए जा रही है क्योंकि युवराज सिंह टीम इंडिया के बड़े ही महत्वपूर्ण बल्लेबाज है जो चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं।

यूवी के अलावा बांकी 14 खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान अपना पसीना बहाया है। बता दें की ज्यादातर खिलाड़ियों मने इस दौरा फिटबॉल खेली है । साथ ही प्रेक्टिस के बाद सभी प्लेयर लंदन कूपर्स रो एरिया के होटल- ग्रेंज सिटी में लौट आए थे। इंडिया से जाते वक्त यूवी पूर्णतया स्वस्थ थे। पर अचानक ही उन्हें बुखार हो गया।

टीम चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया  4 जून को होने वाले पाक के साथ आगाज करेगी। लेकिन उससे पहले भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से वॉर्म-अप मैच के रुप में होने जा रहै । और यह भी माना जा रहा है कि हो सकता है युवराज सिंह इस मैच का हिस्सा न बन पाएं।

ये भी पढ़े—

 भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल होने वाले अभ्यास मैच में इन खिलाड़ियों पर टिकी होंगी सबकी नजरें

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगी ये टीम , क्रिकेटर ब्रायन लारा ने किया दावा

कभी इस टेनिस स्टार से प्यार कर बैठा था ये मशहूर क्रिकेटर

मैच से पहले भारत पाक के बीच जुबानी जंग , पहले विराट ने कहा था कुछ अब पाक कप्तान ने कह दिया कुछ ऐसा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद पर काबिज होने वाला है ये प्रमुख शख्स