×

T20 World Cup 2021 कंगारुओं का ऐसा कैसा जश्न! ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जूते में भरकर पी बीयर-VIDEO
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया   ने रविवार को  न्यूजीलैंड  को  खिताबी मैच में 8 विकेट से  मात देकर टी 20विश्व कप  का  खिताब अपने नाम कर लिया ।  ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार  टी 20 चैंपियन बनाने में कामयाब रही ।  जीत के बाद कंगारू खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ  मिली जीत के बाद  ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल था  और खिलाड़ी इस कदर जश्न में डूब गए कि जूते में ही  शराब डालकर पीने लगे।  

AUS vs NZ T20 WC डेविड वॉर्नर ने आलोचकों को दिया जवाब, सबसे ज्यादा रन ठोककर बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट


ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों  द्वारा मनाए गए  इस जश्न का वीडियो आईसीसी ने  सोशल मीडिया पर  शेयर  किया है ।  जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें मैथ्यू वेड  ने अपना जूता उतारा , उसमें शराब डाली और गटक  ली । इसके बाद मार्कस स्टाइनिस ने उनसे जूता लिया और उसमें  शराब डाली और पील ली।

T20 WC David Warner को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने पर अख्तर ने खड़े किए सवाल, इस खिलाड़ी को बताया असली हकदार 

गौरतलब हो कि   ऑस्ट्रेलिया के लिए   टी 20विश्व कप की  जीत  बहुत बड़ी है। कंगारुओं का    टी 20  में लंबे वक्त से चला रहा है   खिताबी सूखा भी खत्म हो गया। वैसे   टी 20विश्व कप के   शुरु होने से पहले  ऑस्ट्रेलिया को खिताब  का दावेदार नहीं माना जा  रहा था। पर कंगारू टीम ने अपने  खिलाड़ियों के दम पर शानदार प्रदर्शन किया ।

T20 World Cup 2021 Prize Money  खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया  पर हुई धनवर्षा , मिली इतने करोड़ की इनामी राशि

न्यूजीलैंड के खिलाफ  ही फाइनल मैच में  ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की ।  न्यूजीलैंड ने  कप्तान केन विलियमसन की  85 रनों की पारी  के दम पर ऑस्ट्रेलिया के सामने  173 रनों का लक्ष्य रखा । ऑस्ट्रेलिया ने     मिचेल मार्शल और डेविड वॉर्नर के अर्धशतक के दम पर जीत हासिल की।  ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने  टूर्नामेंट में  बल्ले  से शानदार प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।