T20 World Cup 2021 कंगारुओं का ऐसा कैसा जश्न! ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जूते में भरकर पी बीयर-VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को न्यूजीलैंड को खिताबी मैच में 8 विकेट से मात देकर टी 20विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया । ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार टी 20 चैंपियन बनाने में कामयाब रही । जीत के बाद कंगारू खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल था और खिलाड़ी इस कदर जश्न में डूब गए कि जूते में ही शराब डालकर पीने लगे।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा मनाए गए इस जश्न का वीडियो आईसीसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है । जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें मैथ्यू वेड ने अपना जूता उतारा , उसमें शराब डाली और गटक ली । इसके बाद मार्कस स्टाइनिस ने उनसे जूता लिया और उसमें शराब डाली और पील ली।
गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया के लिए टी 20विश्व कप की जीत बहुत बड़ी है। कंगारुओं का टी 20 में लंबे वक्त से चला रहा है खिताबी सूखा भी खत्म हो गया। वैसे टी 20विश्व कप के शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को खिताब का दावेदार नहीं माना जा रहा था। पर कंगारू टीम ने अपने खिलाड़ियों के दम पर शानदार प्रदर्शन किया ।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ही फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की । न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन की 85 रनों की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा । ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्शल और डेविड वॉर्नर के अर्धशतक के दम पर जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने टूर्नामेंट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।