×

वेस्टइंडीज ने अपने क्रिकेट बोर्ड का नाम बदल दिया है, अब से इसे ये कहा जाएगा

 

वेस्टइंडीज क्रिकेट में 91 साल पूरे  करने जा रहा है और इसी के तहत इस देश ने एक निर्णय लिया है । लंबे वक्त के बाद वेस्टइंडीज देश  अपने क्रिकेट  बोर्ड का नाम बदल लिया है उसने अपने क्रिकेट बोर्ड का नाम अब  ‘क्रिकेट वेस्टइंडीज’ कर दिया है ।

अब से वेस्टइंडी के बोर्ड को अधिकारिक रुप से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड कहा जाएगा। और इसके सभी प्रतिनिधि टीमों को विंडीज कहा जाएगा । बता  दें की वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के सीईओ जॉनी ग्रीव  ने कहा है कि ”  जिस प्रकार से यह संस्थान काम करता है उसका नाम क्रिकेट वेस्टइंडीज ही सही लगता है। और इसमें अलग अलग हिस्सेदार हैं जो क्रिकेट के सुधार को लेकर काम करते हैं। और हम उनके साथ अच्छी तरह से काम करना चाहते हैं।

West-Indies-player

बता दें की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने वाली प्रतिनिधि टीम का नाम विंडीज रहा है । और इसे बाद में बदलकर वेस्टइंडीज कर दिया गया था। और अब ये नए नाम खिलाड़ी की टीर्शट पर भी चिन्हित किया जाएगा । बोर्ड ने एक वेबासाइट को भी लांच किया है जिस पर खिलाड़ी से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध रहने वाली है।

वेस्टइंडीज बीते दिन काफी स्तर गिरा है वह चैंपियंस टॉफी में भी भाग नहीं ले पाई है। इसके बाद ये बोर्ड टीम को बेहतर किए जाने के लिए एक सुधार के रुप में काम किया जाएगा ।

ऐसा क्या हो गया की अफगान से रुठ गया पाकिस्तान?

 जब विराट कोहली को दिल दे बैठी इस बड़े खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड, अनुष्का को लग गई भनक और फिर….

भारत- पाक मैच से पहले ये क्या कर रही है टीम इंडिया?

BCCI से इस्तीफे के बाद आखिर क्यों इस बड़े इतिहासकार ने धोनी पर साधा है निशाना?

टेनिस खिलाड़ी सेेरेना विलियम्स को लेकर उनकी बहन ने इस बात का खुलासा किया