×

VVS Laxman की बड़ी भविष्यवाणी, T20 WC में भारत के लिए अहम भूमिका निभाएगे ये गेंदबाज

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत की मेजबानी में इस साल टी 20 विश्व कप का आयोजन होना है। टूर्नामेंट को लेकर चर्चा तेज हो गई है।वीवीएस लक्ष्मण ने भविष्यवाणी करते हुए भारत के उस गेंदबाज का नाम बताया है जो टी 20 विश्व कप  में टीम के लिए अहम भूमिका निभाएगा।

World Test Championship को लेकर ICC ने लिया बड़ा फैसला

वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि इस साल टी 20 विश्व कप में भारत के अभियान में भुवनेश्वर कुमार अहम भूमिका निभाएंगे और इसलिए उन्होंने सलाह दी है कि इस तेज गेदंबाज के काम के बोझ प्रबंधन को प्राथमिकता देने की जरूरत है। बता दें कि भुवनेश्वर कुमार की लंबे वक्त के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है।

Ind vs Eng:टीम इंडिया रच सकती है इतिहास, T20I में इस बड़े रिकॉर्ड के करीब

वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी 20 मैचों की सीरीज का आगाज 12 मार्च से होने वाला है। भुवी के पास भारतीय टीम में अपनी जगह स्थाई करने का मौका रहने वाला है।वीवीएस लक्ष्मण क्यों भुवी को टी 20 विश्व कप के लिए अहम मानते हैं।इसकी पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है ।

T20I Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ंने से पहले टीम इंडिया रैंकिंग में इस स्थान पर पहुंची

वीवीएस ने कहा, जसप्रीत बुमराह के अलावा भारतीय गेंदबाजी क्रम में अगर किसी को नई गेंद और डेथ ओवरों दोनों में गेंदबाजी का अनुभव है तो वह भुवनेश्वर हैं। वीवीएस लक्ष्मण ने साथ ही कहा , वह काफी अहम सदस्य हैं । हमें भुवनेश्वर कुमार का ख्याल रखा होगा क्योंकि वह नवंबर में विश्व कप में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। बता दें कि भारत टी 20 विश्व कप जीतने का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। हालांकि अभी तक तय नहीं है कि इस टूर्नामेंट के लिए किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।