कोहली ने लिया सचिन ,गांगुली ,लक्ष्मण ,द्रविड़ ,कुंबले से पंगा और अब गावस्कर भी खुल के आये कोहली के विरोध में
भारतीय क्रिकेट पूरी तरह एक जाल में घिरा हुआ है और इसलिए इस क्रिकेट की दुनिया में सिर्फ पावरफुल व्यक्ति ही टिक पाते हैं। अपने आसपास मौजूद लोगों से अच्छे से संबंध बनाकर रखने वाले लोग ही यहां पर खास तौर से टिक पाते हैं ।हाल ही में क्रिकेट की दुनिया में चल रहे घटनाक्रम एक नजर डालते हैं जहां बहुत कुछ दिख कर भी नजरअंदाज हुआ जा रहा है । विराट कोहली की कुछ क्रिकेटरों से हुई अनबन, जो उनपर भारी पड़ सकती है
अनिल कुंबले और विराट कोहली के विवाद के तो पूरी दुनिया अवगत है , जिसके चलते अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा भी दे दिया। पर आपको बता दें और इस बात की पूरी आशंका जताई जा रही है कि यह विवाद यहां तक रुकने वाला नहीं है। कहीं न कहीं कोहली अपनी इन गतिविधियों से अप्रत्यक्ष रुप से कई दिग्गजों से दुश्मनी मोल ले रहे हैं।
अब हाल की मसले को ले लीजिए विराट कोहली ने जमकर अनिल कुंबले का विरोध किया। उन्होंने किसी भी कीमत पर अनिल कुंबले को कोच के रुप में नहीं स्वीकार इस बात का स्पष्टीकरण कुंबले ने खुद ट्विटर पर बयान जारी करके कहा है । पर हमें नहीं भूलना चाहिए की अनिल कुंबले की नियुक्ति क्रिकेट सलाहकार समिति के समर्थन से हुई थी, जिसमें सचिन तेंदुलकर , गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के नाम शामिल थे।
इसको बावजूद कोहली ने कुंबले का विरोध जारी रखा, जिससे कहीं इन तमाम क्रिकेटरों का नजरिया कोहली प्रति बदला होगा । सुनील गवास्कर खुद कोहली के विरोध ंमें खुलकर आ गए हैं, गवास्कार ने कहा है कि भारतीय क्रिेकेट के लिए यह बड़ा ही दुखद दिन है।
जब कप्तान के जिद के चलते कोच को इस्तीफा देने पड़ा, साथ ही उन्होंने कहा कि कुंबले क कार्यकाल में मुझे कुछ भी गलत नहीं लगा । इसके साथ ही कोहली की आलोचना द्रविड़ के नजरिए से निकला कर भी सामने आई है, द्रविड़ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मिली हार को लेकर भी अपनी राय दें चुके हैं। इसलिए क्रिकेट आपसी मनमुटाव होने से इनकार नहीं किया जा सकता है ।
खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
अनिल कुंबले का इस्तीफा : क्या ये कोहली के पतन की शुरुआत है ,क्या कोहली के उलटे दिन शुरू ,इस