×

AUS खिलाफ बल्ले से तबाही मचाएंगे Virat Kohli, पूर्व ऑलराउंडर ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। सीरीज की शुरुआत से पहले ही दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर रहे हैं। एक पूर्व ऑलराउंडर ने बड़ी भविष्यवाणी करके कहा है कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे। विराट कोहली को लेकर पूर्व ऑलराउंडर संजय बांगर ने बड़ी भविष्यवाणी की है।

Sanju Samson वापसी के लिए कर रहे हैं मेहनत, वर्कआउट का VIDEO शेयर कर फैंस को दिया अपडेट
 

 

दिग्गज नहीं स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए विराट कोहली को लेकर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि, विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद करते हैंं, वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खिलाफ अपने खेल को आगे ले जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप है, जिसमें विराट सर्वश्रेष्ठ दिखते हैं। संजय बांगर का मानना है कि विराट कोहली के लिए पिछला कुछ समय टेस्ट क्रिकेट में भले ही अच्छा नहीं रहा हो लेकिन उन्होंने टी20 वनडे प्रारूप में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी लय हासिल की है।

Border Gavaskar Trophy पर पूर्व कोच शास्त्री ने की भविष्यवाणी, Team India पर बढ़ सकता है दबाव, जानिए क्यों
 

संजय बांगड़ को यही लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली बड़ा धमाका करेंगे। गौरतलब हो कि विराट कोहली ने पिछले 3 सालों में खराब फॉर्म से जूझते हुए साल 2022 में वनडे और टी-20 तेज शतक जड़कर अपनी लय हासिल की। हालांकि वह टेस्ट क्रिकेट के तहत शतक का सूखा खत्म नहीं कर सके। विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था।

Test सीरीज में Team India को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने किया दावा 
 

विराट कोहली ने भी 3 सालों में टेस्ट क्रिकेट के तहत रन तो बनाए हैं लेकिन उनके बल्ले से शतक नहीं निकल सका ।ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वह अपने सेंचुरी के सूखे को खत्म करेंगे । कोहली ने जिस तरह की बल्लेबाजी वनडे और टी-20 के तहत की है उस हिसाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में लय कायम करना चाहेंगे।