श्रीलंका में बजेगा Virat Kohli का ढंका, 51 वां वनडे शतक जड़कर मचाएंगे तहलका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज से हो रहा है। शुक्रवार को पहला वनडे मैच कोलंबो में खेला जाना है, जहां विराट कोहली का जलवा देखने को मिल सकता है। बता दें कि विराट कोहली ने आखिरी बार टी 20 विश्व कप के फाइनल मैच में खेला था, जहां दमदार अर्धशतक जड़कर तहलका मचाया था।टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब एक महीने से ज्यादा लंबे ब्रेक के बाद वह मैदान पर उतरेंगे तो अपनी पुरानी लय ही कायम रखना चाहेंगे।
विराट कोहली का बल्ला अगर श्रीलंका के खिलाफ चलता है तो वह शतक भी जड़ सकते हैं। विराट कोहली ने वनडे के तहत अब तक 50 शतक जड़े हैं, ऐसे में वह 51 वां शतक अब जड़ सकते हैं, वहीं ओवर ऑल उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 80 शतक जड़े हैं।
IND vs SL पांच साल बाद लौटा यह खिलाड़ी, श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का बनेगा बड़ा हथियार
श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है और आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं।विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 53 वनडे मैचों की 51 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 63.26 की औसत से 2,594 रन बनाए हैं,
इस दौरान 10 शतक और 12 अर्द्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 166* रन रहा है। ओवर ऑल इस टीम के खिलाफ विराट के आंकड़े देखें तो विराट ने श्रीलंका के खिलाफ 72 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 76 पारियों में 64.80 की औसत से 4,018 रन बनाए हैं, इस दौरान किंग कोहली जहां 15 शतक और 18 अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 243 है।