×

South Africa दौरे पर ODI सीरीज का हिस्सा नहीं बनेंगे Virat Kohli, मुश्किल में फंसा BCCI 
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है , जहां तीन  टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ ही  इतने ही मैचों की वनडे सीरीज  भी भारतीय टीम को  खेलनी है। बता  दें कि   हाल ही में भारतीय क्रिकेट में बड़ा बदलाव हुआ है। बीसीसीआई ने विराट कोहली से वनडे कप्तानी छीनकर   रोहित शर्मा को टीम कमान दे दी है।

Babar Azam की टीम का बड़ा कारनामा , T20 इंटरनेशनल में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा और वनडे और टी 20 के कप्तान बन गए हैं, वहीं विराट कोहली के हाथों में टेस्ट की कप्तान रहने वाली हैं।  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ही  टेस्ट सीरीज के तहत विराट कोहली के हाथों में कप्तानी रहने वाली है, जबकि  रोहित  शर्मा वनडे के तहत कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

IND VS SA Rohit Sharma पर Test के बाद ODI से सीरीज से भी बाहर होने का  मंडरा खतरा 

इसी बीच ख़बर है कि विराट कोहली  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर  वनडे सीरीज खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।  ख़बर है कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका  के खिलाफ वनडे सीरीज से  आराम लेने वाले हैं। हालांकि  यह चौंकाने वाली बात   विराट कोहली  आराम ले रहे हैं।

PAK vs WI पहला T20 में नहीं चला बल्ला, घर में बुरी तरह फ्लॉप हुए पाक कप्तान Babar Azam

बता दें कि टी 20 विश्व कप 2021 के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की  टी 20  अंतर्राष्ट्रीय सीरीज और एक टेस्ट मैच से  भी विराट कोहली ने   आराम लिया था । ऐसे में सवाल है कि  आखिर विराट कोहली   फिर से आराम क्यों ले रहे हैं। वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली के अनुपलब्ध रहने से  बीसीसीआई की  मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। बता दें कि रोहित शर्मा   हैमस्ट्रिंग  इंजरी के कारण  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचो की  टेस्ट सीरीज सेस बाहर हो गए हैं। उनकी चोट गंभीर  है और ऐसे में   माना जा रहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका  के  खिलाफ तीन मैचों की  वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे।