×

WTC Final में शतक जड़ते ही Virat Kohli रचेंगे इतिहास, डॉन ब्रैडमैन से सिर्फ एक कदम पीछे,
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में विराट कोहली इतिहास रचने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  विरुद्ध मुकाबले में विराट कोहली धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं तो कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। विराट कोहली इस मुकाबले के तहत शतक लगाने में कामयाब रहते हैं तो दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकते हैं। विराट कोहली के पास महान सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने का मौका है।

WTC फाइनल के लिए कप्तान ने किया प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा खुलासा, इस खिलाड़ी को मौका मिलना तय
 

बता दें कि डॉन ब्रैडमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक हैं।किंग कोहली ने इस प्रारूप में 28 शतक लगाए हैं ।ऐसे में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली अगर दोनों पारियों में शतक लगाने में सफल रहते हैं तो वह डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर लेंगे ।

PCB को लगा बड़ा झटका, Asia Cup 2023 से पाकिस्तान का बाहर होना तय
 

 अगर विराट फाइनल में एक ही शतक लगा देते हैं तो वह ब्रैडमैन के शतकों की बराबरी कर लेंगे।बता दें कि डॉन ब्रैडमैन के अलावा विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने का मौका है।

WTC final 2023 में टीम इंडिया को देगी कड़ी चुनौती, ऑस्ट्रेलिया उतारेगी ये प्लेइंग xi
 

बता दें कि अगर विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 112 रन बना लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। आपको बता दें कि आईसीसी के नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम ही है। नॉकआउट मैचों में उन्होंने 18 पारियों में 731 रन बनाए हैं।इस सूची में दूसरे नंबर पर  सचिन तेंदुलकर हैं, आईसीसी के नॉकआउट मैचों में सचिन के नाम 14 पारियों में 658 रन हैं।