×

Virat Kohli फिर से बनेंगे भारत की टेस्ट टीम के कप्तान, जानिए क्या है आखिर पूरा मामला 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विराट कोहली की गिनती भारत के सफल कप्तानों में होती है।उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के तहत शानदार प्रदर्शन किया था।साल 2014 से लेकर 2022 की शुरुआत तक विराट कोहली ने कमान संभाली थी। विराट के बाद टीम इंडिया का नेतृत्व रोहित शर्मा कर रहे हैं।वैसे इन सब बातों के बीच विराट कोहली के फिर से टेस्ट कप्तान बनने की चर्चा तेज हो गई है।दरअसल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में हार के बाद से रोहित शर्मा की कप्तानी पर संकट है।

IND vs WI: वेस्टइंडीज में अजिंक्य रहाणे बल्ले से मचाएंगे कोहराम, ये आंकड़े दे रहे हैं गवाही
 

विराट कोहली क्या फिर से टेस्ट कप्तान बनेंगे ? इस मुद्दे पर ही पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने बड़ा बयान दे दिया है। दिग्गज एमएसके प्रसाद का कहना है कि विराट कोहली को फिर से भारत का टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है।दिग्गज ने कहा कि, जब अजिंक्य रहाणे को दोबारा उपकप्तान बनाया जा सकता है तो फिर कोहली को कप्तान क्यों नहीं बनाया जा सकता।

Happy Birthday Sunil Gavaskar: क्रिकेटर नहीं बल्कि मछुआरे होते सुनील गावस्कर, जानिए क्या है इसकी पीछे की कहानी
 

अजिंक्य रहाणे को फिर से टेस्ट टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है। एमसके प्रसाद से रोहित के बाद किसी युवा खिलाड़ी के कप्तान बनने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, विराट क्यों नहीं? जब अजिंक्य रहाणे वापस आकर उपकप्तान बन सकते हैं तो विराट कोहली क्यों नहीं?

 INDW vs BANW: हरमनप्रीत कौर ने बनाया रिकॉर्ड, इस मामले में विराट-रोहित को छोड़ा पीछे 
 

बता दें कि विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है।इन मैचों मैचों में से टीम इंडिया ने 40 में जीत हासिल की है और 17 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। वह भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं।