×

ये है विराट कोहली बनने का फॉर्मुला, जिससे आप भी बन सकते हैं विराट कोहली, आपके पास भी होगा जो कोहली के पास है, जानें कैसे

 

इन दिनों भारत वेस्टइंडीज दौरा पर हैं जहां उसने कोहली के शानदार शतकीय पारी की बदौलत  भारत  पांच वनडे मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली । कोहली कि गिनती दुनिया भर के  सबसे बेहतरीन बल्लेबाज के रुप में  होती है , और उन्होंने बहुत कम समय में ही क्रिकेट बहुत  ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है।

ये भी पढ़ें: ये मुसलमान क्रिकेटर मुसलमानों के लिए ही बोल गया ऐसे शब्द और फिर कूद गया पश्चिम बंगाल में भड़के दंगों की आग में!

वनडे सीरीज को अपने नाम कर चुके कोहली ने हाल  की दिनों  में अपनी इस सफलता का राज खोल दिया है कि कैसे उन्होंने क्रिकेट में ये मुकाम हासिल किया है । कोहली ने कहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेटर में सफलता का राज यह है कि , आपको हमेशा गलतियों पर रोक लगानी होती है, मैं कई बार एक ही तरीक से आउट हुआ और मुझे ये बात पसंद नहीं आई ।

ये भी पढ़ें: सचिन जैसे बड़े क्रिकेटर को भी कोहली ने किया चित, क्या सचिन की फिर से हो रही है एंट्री, पूरा सच जानने के लिए पढ़ें ये खबर…

ये भी पढ़ें: तीन बड़े खिताब जिताने वाले कैप्टन कूल का युग क्या अब खत्म हो रहा है, विश्वकप 2019 भी खेल पाएंगे या नहीं, कमेंट में दें राय

 साथ ही कोहली ने कहा कि आपको  ये समझना होगी की टीम के लिए क्या जरुरी है । और उन्हें आत्मविश्वास देते रहना होगी, और इन सब के अच्छे प्रभाव होंगे, कोहली कहा कि निचले क्रम के दो बल्लेबाजों क्षमताएं हैं जिन पर हमे यकीन है। इसके साथ ही विराट कोहली ने कहा है कि केदार जाधव और हार्दिक पाड्ंया जैसे खिलाड़ियों की जरुरत है। और निुचले क्रम के बल्लेबाजों में अक्रामकता कायम है।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा