×

ICC बल्लेबाज रैकिंग में विराट पहुंचे नंबर 1 पर, जानिए और किस भारतीय बल्लेबाज का नाम शामिल है इसमें

 

चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद विराट कोहली ने एक और उपलब्धी हासिल की जो उनके लिए बहुत अहमियत रखती है । इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली जमकर प्रदर्शन किया और अपनी बेहतर कप्तान सी क्रिकेट की दुनिया चकित करने का काम किया है।

बता दें की विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइऩल में पहुंच चुकी है।  साथ ही यह खिताब  जीतने की प्रबल दावेदार भी है। पर उससे विराट को एक और खुशख़बरी मिली है। बता दें की विराट कोहली आईसीसी बल्लेाबाज की रैकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए हैं।

दरअसल मंगलवार को आईसीसी द्वारा यह रैकिंग जारी की गई जिसमें विराट कोहली को शीर्ष स्थान दिया गया है । जबरदस्त फोर्म चल रहे भारत के शिकर धवन को इस  लिस्ट मैं 10 वां स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं गेंदबाजों आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने नंबर एक पर हैं।

इससे पहले विराट कोहली जनवरी 2017 में चार दिनों के लिए इस नंबर 1 खिलाड़ी बने थे । पर फिर से  इस पॉजीशन पर पहुंच गए हैं । चैंपियंस ट्रॉफी के  मुकाबले से पहले डिविलियर्स नंबर 1 के पर थे, जबिक विराट नंबर तीन पर डेविड वॉर्नर नंबर 2 पर थे। लेकिन डिविलियर्स अब नंबर तीन पर आ गए हैं ।

ये है बल्लेबाज रैकिंग 

  • विराट कोहली (भारत) रेटिंग 862
  •  डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) रेटिंग 861
  •  एबी डिविलियर्स (द. अफ्रीका) रेटिंग 847
  •  जो रूट (इंग्लैंड) रेटिंग 798
  • केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड) 779

 

खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

सौरव गांगुली से शर्त हार बैठा ये क्रिकेटर, अब इस अपने ही देश के विरुद्ध करना होगी ये काम

युवराज अपने नाम करने जा रहे हैं ये बड़ा रिकॉर्ड, जो अब तक दिग्गज क्रिकेटरों के नाम है

video: पहली बार दिखाई दिया विराट कोहली का हमशक्ल, जानिए कैसे रहता है ये हमशक्ल!

ये है वो बात जो विराट ने अनुष्का से पहली बार शेयर की थी और हो गया था प्यार!

वो शख्स जो बिना क्रिकेट खेले ही जिता देता है टीम इंडिया को!