×

5 सालों पहली बार ये बड़ा कमाल करने से चूके विराट कोहली

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में एक बड़ा कमाल करने से चूके गए हैं।दरअसल कप्तानी मिलने के  बाद विराट ने दो या इससे ज्यादा मुकाबलों की सीरीज टेस्ट सीरीज में विदेशी धरती पर शतक लगाया है पर ऐसा अब पहली बार हुआ जब वह शतक लगाने से चूके हैं।

बता दें कि विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की जहां पहली पारी में 76 रन बना पाए थे वहीं दूसरी पारी में शून्य पर आउट हुए। गौर किया जाए तो साल 2014 15 में विराट ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 शतक लगाए थे। साल 2015 में बांग्लादेश के दौरे पर 14 रन ही बना पाए थे पर यहां बता दें कि सीरीज का एक ही मैच था। वहीं श्रीलंका दौरे पर विराट कोहली 3 मैचों की सीरीज में एक शतक जड़ा था। साल 2016 में विंडीज दौरे पर विराट ने 4 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में दोहरा शतक जमाया था।यही नहीं साल 2017 में श्रीलंका दौरे पर 3 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में भी शतकीय पारी जड़ी थी । इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2017 में विराट ने सेंचुरियन टेस्ट में153 रन की पारी खेली थी। कोहली ने पहले टेस्ट में 149 और नॉटिंघम में 103 रन बनाए थे। इसके बाद साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में 123 रन बनाकर अपना जलावा दिखाया था। यानि एक तरह से हर बार विराट कोहली ने  विदेशी दौरों पर शतक जड़े थे पर  वह इस बार कमाल करने में नाकाम रहे । विराट कोहली  वैसे तो जबरदस्त फॉर्म में थे पर वह टेस्ट विंडीज के  खिलाफ बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए । 

विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में एक बड़ा कमाल करने से चूके गए हैं।दरअसल कप्तान मिलने के  बाद विराट ने दो या इससे ज्यादा मुकाबलों की सीरीज टेस्ट सीरीज में विदेशी धरती पर शतक लगाया है पर ऐसा अब पहली बार हुआ जब वह शतक लगाने से चूके हैं। वह कैरेबियाई धरती पर इस बार शतक नहीं लगा पाए । 5 सालों पहली बार ये बड़ा कमाल करने से चूके विराट कोहली